Shivraj Cabinet today Decision 2023: भोपाल। राजधानी भोपाल में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट अहम बैठक की सम्पन्न हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। इस कैबिनेट बैठक की ब्रीफिंग करते हुए मप्र सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट ने बिजली विभाग के लाइनमैन को 1 हजार रूपए जोखिम भत्ता देने की सहमति दी हैं।
– विभिन्न प्रकार के पट्टे देने पर कैबिनेट ने दी सहमती।
– फसल क्षतिपूर्ति संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
– Shivraj Cabinet today Decision 2023: RBC 6(4) में भी संशोधन कर बढ़ाई गई राशि।
– अधिकतम राशि देने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य।
– बिजली विभाग के लाइनमैन को 1 हजार रूपए जोखिम भत्ता दिया जाएगा।
– Shivraj Cabinet today Decision 2023: ग्वालियर अस्पताल में 972 नए पदों की स्वीकृति।
– पन्ना जिले के दो सिंचाई परियोजना की पुनरीक्षित स्वीकृति दी गई।
– राजस्व न्यायालयों के कंप्यूटरीकरण के लिए करोड़ो रूपए की स्वीकृति दी गई।
– अगले 5 सालों के लिए 7000 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति दी गई।
– अहिल्यादेवी के स्मारक के लिए निशुल्क जमीन की स्वीकृति दी गई।
– Shivraj Cabinet today Decision 2023: पूर्व में स्थापित 100 दीनदयाल रसोई केंद्रों के अतिरिक्त।
– विभिन्न ननि में 45 नवीन रसोई केन्द्रों की स्वीकृति दी गई।
ये भी पढ़ें- शिवराज कैबिनेट बैठक में लिए गए ये अहम फैसले, विभिन्न प्रकार के पट्टे देने सहित इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
ये भी पढ़ें- ये अभिनेत्री और उनकी मां हुई ठगी का शिकार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार