MP monsoon session 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय मॉनसून सत्र शुरू हो गया है। आज सत्र के दूसरे दिन सदन में प्रदेश सरकार की ओर से 2023-24 वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि बजट करीब 25 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है। इसके अलावा आज भी सीधी आदिवासी पेशाब कांड समेत कई मुद्दों को लेकर जोरदार हंगामे के आसार हैं। 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। मंत्री और विधायकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
MP monsoon session 2023: आज मध्य प्रदेश विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। करीब 25 हजार करोड़ के इस बजट में लाडली बहना योजना, छात्रों को स्कूटी देने जैसी तमाम योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा आज सदन में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने के लिए, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार व वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन संशोधन विधेयक पर भी चर्चा होगी। चर्चा के लिए 30 मिनट निर्धारित किए गए हैं। अगर सदन में ये विधेयक पारित हो जाता है तो इसे अनुमति के लिए राज्यपाल मंगू भाई पटेल को भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें- राजधानी पुलिस का बड़ा कारनामा, अपराधी का नग्न फोटो किया वायरल, पीड़ित ने वीडियो जारी कर कही ये बात
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री की पत्नी का निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, लंबे समय से इस गंभीर बिमारी से थी पीड़ित
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Face To Face Madhya Pradesh: बजरंग दल पर बैन की…
6 hours ago