Scindia hugged Shivraj: भोपाल। मध्य प्रदेश में आज शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। आज एमपी के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने पद और गोपनियता की शपथ लेने जा रहे है। इसी के साथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने जा रहे है। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दूसरे राज्यों के सीएम और मंत्री के आने का सिलसिला लगातार जारी है।
Scindia hugged Shivraj: पीएम का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद नवनियुक्त सीएम मोहन यादव सहित कई नेता मौजूद है। इस दौरान बड़ी ही तस्वीर सामने निकलकर सामने आई है। एयरपोर्ट पर सिंधिया और शिवराज का गले मिलते हुए वीडियो सामने आया है। जिसमें वे बेहद खुश नजर आ रहें है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर तुलसी सिलावट, गोविंद राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- Shivraj Singh: “मित्रों अब विदा, जस की तस रखे दीनी चदरिया” कार्यवाहक सीएम का बड़ा बयान