Reported By: Harpreet Kaur
,भोपाल। Scientist Missing: भोपाल के विधि विज्ञान प्रयोगशाला के एक वैज्ञानिक पिछले चार दिन से रहस्यमय ढंग से लापता हैं। बुधवार रात उनकी गुमशुदगी कोलार थाने में दर्ज कराई है। उनकी तलाश में पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई है। दिल्ली के एक स्टेशन पर उनकी लास्ट लोकेशन ट्रेस की गई थी। इसके बाद से ही उनका मोबाइल फोन लगातार बंद है। पुलिस सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनको तलाशने के दावे कर रही है। पंकज मोहन साइंस विधि विज्ञान प्रयोगशाला में वैज्ञानिक हैं और कोलार इलाके में रहते हैं।
बताया गया कि, 18 जनवरी को वह अपने घर से एक इंटरव्यू के लिए दिल्ली जाने का बोलकर निकले थे। इसके बाद से ही उनके संबंध में कोई खबर नहीं मिली है। जिसके बाद विधि विज्ञान प्रयोगशाला के पंकज के साथियों के साथ परिजन थाने पहुंचे और थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। पंकज मोहन कोलार थाना क्षेत्र स्थित राजस्व कॉलोनी में रहते हैं। 19 जनवरी को दिल्ली में उनका एक विभागीय इंटरव्यू होना था और इसी के चलते 18 जनवरी की शाम वो गोवा एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। लेकिन अगले दिन वह इंटरव्यू देने नहीं पहुंचे।
Scientist Missing: मिली जानकारी के अनुसार, पंकज मोहन कोलार थाना क्षेत्र स्थित राजस्व कॉलोनी में रहते हैं। 19 जनवरी को दिल्ली में उनका एक विभागीय इंटरव्यू होना था और इसी के चलते 18 जनवरी की शाम वो गोवा एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। उसके बाद से ही उनकी कोई जानकारी भी नहीं मिली। परिजनों और साथियों ने लगातार उनसे कॉल पर संपर्क करना चाहा लेकिन नहीं हुआ। तब पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की शुरूआती जांच में साफ हुआ कि उन्होंने दिल्ली में स्थित एक स्टेशन के एटीएम बूथ से एक ट्रांजैक्शन किया गया है। जिसके बाद कोलार पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई उनकी लास्ट लोकेशन भी डसी स्टेशन के करीब मिली है।