#SarkaronIBC24: बीजेपी विधायक के बोल, धर्मांतरण पर बवाल, ईसाई समुदाय ने मानव श्रृंखला निकाल कर जताया विरोध

#SarkaronIBC24: बीजेपी विधायक के बोल, धर्मांतरण पर बवाल, ईसाई समुदाय ने मानव श्रृंखला निकाल कर जताया विरोध

  •  
  • Publish Date - October 3, 2024 / 11:38 PM IST,
    Updated On - October 3, 2024 / 11:39 PM IST

भोपाल। #SarkaronIBC24: रायमुनि भगत मुर्दाबाद ये नारा है ये विरोध है ये प्रदर्शन है बीजेपी विधायक के खिलाफ। जशपुर विधायक रायमुनी भगत के ईसाई समुदाय पर कथित टिप्पणी को लेकर गुरुवार को ईसाई समाज के लोगों ने 130 किलोमीटर की लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया। ईसाई समुदाय के नेताओं का आरोप है कि, इस टिप्पणी से साम्प्रदायिक तनाव और धार्मिक भावनाओं ठेस पहुंची है।

Read More: #SarkaronIBC24: मध्यप्रदेश में गरबा पर गदर! क्या लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा था आयोजक फिरोज खान ? 

जाहिर है बीजेपी विधायक रायमुनी भगत का एक वीडियो 1 सितम्बर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसपर काफी विवाद भी हुआ। घटना को लेकर ईसाई समुदाय ने पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई। ईसाई समाज जहां रायमुनि भगत के खिलाफ सड़क पर उतरकर मोर्चा खोल दिया है तो बीजेपी विधायक ने दो टूक कहा कि, जब तक वो जिंदा है। तबतक जशपुर में धर्मांतरण नहीं होने देंगे।

Read More: Status of Classical Language: मोदी सरकार ने राज्यों को दी बड़ी सांस्कृतिक सौगात.. इन 5 भाषाओं को मिला ‘शास्त्रीय भाषा’ का दर्जा, कैबिनेट की बैठक में फैसला

#SarkaronIBC24: हालांकि कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी नेता संघ के इशारे पर काम कर रहे हैं और सूबे की शांत माहौल को बिगाड़ने में लगे हैं। बीजेपी विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ ईसाई समुदाय के हल्लाबोल के बाद कांग्रेस ने भी मौके पर चौका मारते हुए बीजेपी और RSS पर जमकर हमले किए। वैसे धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ में जुबानी जंग नई नहीं है, लेकिन ईसाई समुदाय ने 130 किमी मानव श्रृंखला बनाकर इस संवेदनशील मुद्दे को फिर हवा दिया है। अब देखना है कि जशपुर में धर्मांतरण को लेकर जो आग भड़की है उसकी आंच राजधानी रायपुर तक कितनी आती है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो