रायपुर: Samvida Karmachari Meets to CM मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज निवास पर संविदा कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने भेंटकर संविदा कर्मचारियों के कल्याण के लिए लागू की गई सेवा शर्तों के लिए आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल ने मिठाई खिलाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री चौहान का आभार माना।
Samvida Karmachari Meets to CM मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि उन्होंने संविदा कर्मचारियों के जीवन में निश्चिंता लाने के लिए यह फैसले लिए। पूर्व में भी कर्मी कल्चर खत्म करने, अध्यापक पद का सम्मानजनक नाम देने का निर्णय लिया गया था। शासकीय सेवकों और सभी संविदा कर्मचारियों के हित में राज्य सरकार संवेदनशील होकर कार्य कर रही है। इस अवसर पर कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष संजय सिंह और सुल्तान सिंह शेखावत एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा पर अमल करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने 22 जुलाई को विभिन्न विभागों में संविदा पर नियुक्त अधिकारियों/ कर्मचारियों की सेवा शर्तों के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए हैं। साथ ही विभागों से कहा गया है कि इन दिशा निर्देशों के अनुरूप अपने प्रशासकीय सेटअप तथा भर्ती नियमों में आवश्यक परिवर्तन कर नियमों का पालन किए जाना सुनिश्चित किया जाए।
जारी निर्देशों में कहा गया है कि मध्य प्रदेश शासन के विभागों के अंतर्गत आने वाले निगम, मंडल, सार्वजनिक उपक्रम, स्थानीय निकाय, विश्वविद्यालय, आयोग, विकास प्राधिकरण, बोर्ड, परिषद, संस्थाएं इन दिशा निर्देशों को अपने संविदा कर्मियों के लिए लागू करने के संबंध में अपने स्तर पर समुचित निर्णय लेने के लिए सक्षम होंगे।
Read More: सिपाही ने युवक को सरेआम जूते से पीटा, लगातार करता रहा प्रहार, और फिर हुआ ये…
दिशा निर्देश में संविदा अधिकारियों कर्मचारियों को नियमित पदों पर नियुक्ति के अवसर, उनकी सेवा काल में मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति, संविदा पदों की नियमित पदों से समकक्षता का निर्धारण, उनके पारिश्रमिक का पुनरनिर्धारण एवं वार्षिक वृद्धि, अवकाश स्वीकृति, उनके साथ अनुबंध निष्पादन, उनके आश्रितों को उपादान भुगतान, उन्हें राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ, उनका सेवा मूल्यांकन एवं उनके विरुद्ध कार्रवाई से संबंधित प्रावधान, उन्हें स्वास्थ्य बीमा लाभ तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों को सम्मिलित किया गया है।
नए साल में अब नशेड़ियों की खैर नहीं.. शराब पीकर…
2 hours agoमध्यप्रदेश के गुना में 140 फुट गहरे बोरवेल में गिरा…
10 hours ago