भोपाल। चीन में फैल रही बीमारी चीनी इन्फ्लूएंजा को लेकर अब प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है। अब प्रदेश में आने वाली हर अंतरराष्ट्रीय उड़ान के 2 प्रतिशत यात्रियों का RTPCR टेस्ट होगा। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी कोविड-19 जैसे प्रोटोकॉल की तरह होगी। वही, हर पॉजिटिव सैम्पल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा।
बता दें कि चीनी इन्फ्लूएंजा को लेकर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। इसके तहत सर्दी, बुखार, जुकाम, फेफड़ों में जलन मामलों में कोरोना जैसी मॉनिटरिंग की जाएगी। सभी अस्पतालों को स्टाफ, अस्पताल, बेड, जांच सुविधा, दवाओं का स्टॉक, इलाज में जरूरी सामान की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
चीन में तेजी से बच्चों में श्वास संबंधी संक्रमण फैल रहा है। हर रोज वहीं बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना के बाद अब चीन से सामने आई इस बीमारी को लेकर देश के लगभग सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं।