Vishwas Sarang On PC Sharma: भोपाल। मध्य प्रदेश में मतगणना के लिए उल्टी गिनती चालू हो चुकी है। इस बार मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। लेकन रिजल्ट से पहले दावों का दौर जारी है। हर पार्टी के प्रत्याशी प्रदेश में अपनी पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा ठोक रहें है। जहां एक तरफ कांग्रेस का कहना है कि वह बहुमत से कई गुना ज्यादा सीट जीतकर प्रदेश में सरकार बना रही है तो बीजेपी कह रही है कि वह बहुमत का आंकड़ा पार कर साथ एक बार फिर सत्ता में बापसी करने जा रही है।
Vishwas Sarang On PC Sharma: दोनों ही दल अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे है। लेकिन इसका अंतिम फैसला तो 3 दिसंबर को ही होगा। मतगणना के बाद ही तस्वीर साफ होगी कि इस बार जनता ने प्रदेश के लिए किसको अपना राजा चुना है। लेकिन इससे पहले दावों का दौर जारी एमपी के चिकित्स शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एमपी में बीजेपी की 150 सीट जीतने का दावा किया। तो पूर्व मंत्रई और कांग्रेस से उम्मीदवार पीसी शर्मा के 174 सीट जीतने के दावे पर विश्वास सारंग ने तंज कसते हुए कहा कि पीसी शर्मा और राहुल गांधी का दिव्य ज्ञान है उनका दावा।
ये भी पढ़ें- Shivraj Cabinet Last Meeting 2023: “अधिकारियों पर दवाब बनाने के लिए बुलाई गई कैबिनेट की बैठक” जानें किसने कही ऐसी बात
‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ पर अमल हो, तो पांच साल…
5 hours ago