Reported By: Harpreet Kaur
,भोपाल : Road Accident Bhopal मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां प्रसव पीड़ा से तड़प रही पत्नी को अस्पताल ले जा रहे पति की गाड़ी खंभे से टकरा गई। जिसके बाद मौके पर पति और रिश्तेदार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पिता की मौत के बाद बेटी का जन्म हुआ। बच्ची का चेहरा देखने से पहले पिता महेंद्र की मौत हो गई।
Road Accident Bhopal यह हादसा हलालपुरा बस स्टैंड के पास हुआ। बताया कि रहा है कि प्रसव पीड़ा के चलते महिला को हॉस्पिटल ले जाने रातीबड़ से उसके पति, जीजा, माँ, बुआ और सास कार से रवाना हुए। इसी दौरान कार में महिला की हालत बिगड़ने लगी। जिसके चलते परिजन और तेज़ रफ़्तार में कार चलाने लगे। तेज रफ़्तार में वाहन चलाने के दौरान हलालपुरा बस स्टैंड के पास कार खम्बे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही गर्भवती महिला के पति और जीजा ने दम तोड़ दिया। तेज़ रफ़्तार हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक रिश्ते में साढ़ू थे। घटना में मृतक महेंद्र मेवाड़ा और सतीश मेवाड़ा की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने फौरन घायलो को अस्पताल पहुंचाया। वही डॉक्टर्स ने महेंद्र और सतीश को मृत घोषित कर दिया।
Road Accident Bhopal वही दर्द से तड़प रही गर्भवती पत्नी बबली को फौरन उपचार उपचार उपलब्ध करवाया गया। बबली ने करीबन एक घंटे बाद बेटी को जन्म दिया। बहुत देर तक बबली को पति की मौत की खबर नहीं दी गई। वही घटना में जहां कार में आगे बैठे दोनो युवकों की मौत हो गई। वही कार में पीछे बैठी बबली उसकी सास, माँ और बुआ को मामूली चोटें आई। फिलहाल घटना के बाद से परिजन सदमें में है।