Rewa Sidhi National Highway tunnel mp biggest tunnel भोपाल: आज प्रदेश की सबसे लंबी टनल का उद्घाटन होने जा रहा है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हो रहे है।रीवा-सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहनिया घाटी में एक हजार चार करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई 2.82 किलोमीटर लंबी सुरंग का लोकार्पण आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 18 दिसंबर 2018 से सड़क सुरंग बनाने का काम प्रारंभ हुआ था। इसे मार्र्च 2023 में पूूरा होना था लेकिन यह पहले ही पूूरा कर लिया गया। छह लेन मार्ग को आपस में सात स्थानों पर जुड़ने के लिए अंडर पास दिए गए है ताकि कोई वाहन बीच से लौटना चाहते तो सरलता से लौट सकता है। सुरंग के साथ घाटी से लेकर चुरहट तक 15.7 किलोमीटर की फोरलेन बायपास सड़क का भी निर्माण किया गया है।
रीवा की ओर सुरंग के शुरुआत बिंदु पर रीवा का सोलर पावर प्लांट स्थापित है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नितिन गडकरी नागपुर से रीवा हवार्ईपट्टी आएंगे और यहां से हेलिकाप्टर से सीधी पहुंचेंगे। बाईपास का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सुरंग का लोकार्पण होगा।
Read More: मेस्सी की विश्व चैंपियन बनने की उम्मीदें बरकरार, अर्जेंटीना सेमीफाइनल में
Rewa Sidhi National Highway tunnel mp biggest tunnel कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल बीके सिंह, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह, वन मंत्री डा. विजय शाह, ग्रामीण विकास एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, राज्य सभा सदस्य अजय प्रताप सिंह और राजमणि पटेल, रीवा से लोकसभा सदस्य जनार्दन मिश्र, सीधी से सांसद रीति पाठक, सतना सेे सांसद गणेश सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेन्द्र शुक्ल सहित अन्य विधायक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
सीएम शिवराज ने टनल को लेकर कहा कि काम 6 महीने पहले पूरा हो चुका है, इस टनल के माध्यम से 30 मिनट के दूरी मात्र 3 मिनट में पूरी की जा सकेगी। साथ ही साथ यह मध्यप्रदेश का पहला सबसे बड़ा रोड टनल है। इसका फायदा हर मौसम में मिलेगा।
Read More: बोरवेल में फंसा मासूम हार गया जिंदगी की जंग, सीएम ने आर्थिक सहायता देने का किया ऐलान