HuT suspected terrorist Remand extended

HuT मामले में रिमांड खत्म, कोर्ट में पेश हुए 16 संदिग्ध आतंकी, 24 मई तक बढ़ाई गई रिमांड

HuT suspected terrorist Remand extended NIA कोर्ट के जज रघुवीर प्रसाद के सामने किया पेश, 16 संदिग्ध आतंकियों की 24 मई तक रिमांड बढ़ाई

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2023 / 04:58 PM IST
,
Published Date: May 19, 2023 4:58 pm IST

HuT suspected terrorist Remand extended: भोपाल। कट्ट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिब्ज उत तहरीर (HuT) के गिरफ्तार 16 सदस्यों को रिमांड अवधि खत्म होने पर एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) आज विशेष अदालत में पेश किया गया। सभई संदिग्ध आतंकियों को NIA कोर्ट के जज रघुवीर प्रसाद के सामने पेश किया गया। बता दें सभी 16 HUT के सदस्य आज 19 मई तक पुलिस रिमांड पर थे।

HuT suspected terrorist Remand extended: कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 16 आतंकियों की रिमांड 24 मई तक बढ़ा दी है। इसमें से 10 संदिग्ध आतंकियों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। 6 संदिग्ध आतंकियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। बता दें आतंकियों पर UAP समेत कई धाराओं में मामला दर्ज है। इन सभी संदिग्ध आतंकियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में लाया गया।

HuT suspected terrorist Remand extended: बता दें एटीएस ने 9 मई को एचयूटी के 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इसमें 10 सदस्य भोपाल, एक छिंदवाड़ा और 5 तेलांगाना हैदराबाद से गिरफ्तार किए थे। भोपाल और छिंदवाड़ा से गिरफ्तार आरोपियों के पास से एटीएस ने बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस, साहित्य बरामद किया था। एचयूटी के यह सदस्य युवाओं को मौजूदा सरकार और हिंदू से प्रति भड़का रहे थे। भड़काऊ भाषण देने के साथ ये उग्र युवाओं को अपने संगठन में मिलाने का काम कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- पीएम किसान की 14वीं किस्त को लेकर ताजा अपडेट आई सामने, इस दिन खाते में आ सकती है राशि

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले बीजेपी का एक महीने का मेगा प्लान, प्रदेश में शुरू होने जा रहा मोदी कैंपेन, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers