MP Weather Update: आज से मिलेगी लू से मुक्ति, गरज-चमक के साथ कई जिलों में बारिश, प्रदेश के 35 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी |

MP Weather Update: आज से मिलेगी लू से मुक्ति, गरज-चमक के साथ कई जिलों में बारिश, प्रदेश के 35 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी

MP Weather Update: आज से मिलेगी लू से मुक्ति, गरज-चमक के साथ कई जिलों में बारिश, प्रदेश के 35 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी

Edited By :   |  

Reported By: Dushyant parashar

Modified Date:  June 3, 2024 / 06:42 AM IST, Published Date : June 3, 2024/6:42 am IST

भोपाल। MP Weather Update: कल नौतपा का आखिरी दिन रहा। वहीं आज से प्रदेश को लू से मिल सकती है। वहीं मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलने का अनुमान जताया है। IMD ने एमपी में भीषण गर्मी के साथ-साथ आंधी और बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

Read More: Aaj Ka Rashifal 03 June 2024: गुरु आदित्य राजयोग से इन राशि वालों के लिए बेहद खास होगा आज का दिन, मिलेंगे शुभ समाचार 

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून पूर्व की गतिविधियों में और तेजी आने के आसार हैं। हवाओं के साथ नमी आने के कारण सोमवार को प्रदेश के अधिकतर शहरों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं। सोमवार से प्रदेश के सभी शहरों को लू से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही अब मानसून पूर्व की गतिविधियों में भी तेजी आने लगेगी। इसके तहत प्रदेश के अधिकतर शहरों में तेज रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने के साथ गरज-चमक की स्थिति बनेगी।

Read More: सूर्य गोचर से खुलेगा इन तीन राशिवालों की किस्मत का ताला, सफलता चूमेगी कदम, अपार धन की होगी वर्षा 

इन जिलों में बारिश के आसार

इसके साथ ही कई जिलों में बारिश भी हो सकती है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 35 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, अभी लू का दौर खत्म नहीं हुआ है। प्रदेश के कई इलाके अभी भी लू की चपेट में रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 24 घंटों में भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, देवास, बड़वानी,अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 

 

 

 

 
Flowers