Reported By: Dushyant parashar
, Modified Date: June 3, 2024 / 06:42 AM IST, Published Date : June 3, 2024/6:42 am ISTभोपाल। MP Weather Update: कल नौतपा का आखिरी दिन रहा। वहीं आज से प्रदेश को लू से मिल सकती है। वहीं मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलने का अनुमान जताया है। IMD ने एमपी में भीषण गर्मी के साथ-साथ आंधी और बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून पूर्व की गतिविधियों में और तेजी आने के आसार हैं। हवाओं के साथ नमी आने के कारण सोमवार को प्रदेश के अधिकतर शहरों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं। सोमवार से प्रदेश के सभी शहरों को लू से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही अब मानसून पूर्व की गतिविधियों में भी तेजी आने लगेगी। इसके तहत प्रदेश के अधिकतर शहरों में तेज रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने के साथ गरज-चमक की स्थिति बनेगी।
इसके साथ ही कई जिलों में बारिश भी हो सकती है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 35 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, अभी लू का दौर खत्म नहीं हुआ है। प्रदेश के कई इलाके अभी भी लू की चपेट में रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 24 घंटों में भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, देवास, बड़वानी,अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।