Regularization of contract employees latest News in hindi | Samvida Karmchari Niyamitikaran Samachar

Samvida Karmchari Latest News: अब संविदा कर्मचारी नहीं किये जा सकेंगे सीधे बर्खास्त.. रेग्युलर कर्मियों जैसी मिलेगी सुरक्षा और सुविधा, इस विभाग ने लागू की संविदा नीति

पहले संविदा कर्मचारियों के काम से असंतुष्ट न होने पर हर साल कांट्रेक्ट रिन्यू किए जाने की शर्त थी, जिमसें उन्हें बर्खास्त कर दिया जाता था। अब नियमित कर्मचारियों के समान ही उनके निलंबन की कार्रवाई होगी।

Edited By :  
Modified Date: June 28, 2024 / 08:45 AM IST
,
Published Date: June 28, 2024 8:44 am IST

मध्य प्रदेश: राज्य शासन के अधीन ऊर्जा विभाग में नई संविदा नीति जारी होने के 11 महीने बाद गुरुवार को ऊर्जा विभाग ने अपने 6 हजार संविदा कर्मचारियों के लिए नई संविदा नीति लागू कर दी। इसमें उन्हें नियमित कर्मचारियों के समान सुविधाएं मिलेंगी। संविदा कर्मचारियों के मामले में हर साल रिपोर्टिंग आफिसर के द्वारा कर्मचारी के मूल्यांकन के आधार पर सेवाएं जारी रहेंगी।

Neem Karoli Baba Ka Mantra : नीम करोली बाबा के इस मंत्र का करें जाप, जीवन की हर ख्‍वाहिश हो जाएगी पूरी

Regularization of contract employees latest News in hindi

संविदा कर्मचारियों के मामले में हर साल मूल्यांकन की व्यवस्था लागू की गई है। इसमें अनुबंध को पूरी तरह से खत्म नहीं किया गया है, लेकिन अभी तक 500 रुपए के नॉन ज्यूडिशियल स्टांप के माध्यम से 3 वर्ष की कार्यअवधि बढ़ाई जाती थी, जो प्रक्रिया अब समाप्त कर दी गई है। इसकी जगह केवल एक बार संविदा कार्यकाल में अनुबंध किया जाएगा जो कि प्रतिवर्ष सीआर (गोपनीय चरित्रावली) के आधार पर स्वत: ही कार्यकाल बढ़ोतरी होती जाएगी। ऊर्जा विभाग प्रदेश के 64 विभागों में पहला विभाग है, जहां नई संविदा नीति लागू की गई है।

मूल्यांकन में ग्रेडिंग घ एवं 3 अंक कम होने की स्थिति में संविदा कर्मचारी की सेवा पर संकट रहेगा, पर इसमें भी कर्मचारी को रिपोर्टिंग आफिसर के सामने अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाएगा।

Samvida Karmchari Niyamitikaran Samachar

अनुकंपा नियुक्ति, एनपीएस और चिकित्सा सुविधा भी

  • नियमित कर्मचारी की तरह अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
  • सीपीआई इंडेक्स के अनुसार प्रतिवर्ष वेतनवृद्धि की जाएगी।
  • ग्रेच्युटी का लाभ मिलेगा।
  • नियमित कर्मचारियों के समान मातृत्व एवं पैतृक अवकाश की पात्रता होगी।
  • पूर्व की अपेक्षा पांच दिवस की छुट्टी में बढ़ोतरी की गई है।
  • चिकित्सा लाभ दिया जाएगा।
  • कार्य के दौरान दुर्घटना पर नियमित कर्मचारियों की भांति चिकित्सा लाभ प्राप्त होगा।

Heavy Rain In Delhi: बारिश ने मचाई तबाही, तालाब में तब्दील हुई सड़कें, यातायात भी हुए प्रभावित

पहले संविदा कर्मचारियों के काम से असंतुष्ट न होने पर हर साल कांट्रेक्ट रिन्यू किए जाने की शर्त थी, जिमसें उन्हें बर्खास्त कर दिया जाता था। अब नियमित कर्मचारियों के समान ही उनके निलंबन की कार्रवाई होगी। दो महीने तक उसे 50% वेतन का भुगतान किया जाएगा, उसके बाद कंपनी स्तर पर एक जांच कमेटी संपूर्ण जांच के उपरांत ही गंभीर दोषारोपण होने की स्थिति में सेवा शर्तें समाप्त करने अथवा वेतन वृद्धि रोके जाने की कार्रवाई करेगी। इस प्रक्रिया में दो इंक्रीमेंट रोके जाने की बात कही गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp