Electrical workers strike in MP: भोपाल। बिजली संविदा कर्मचारी और आउटसोर्स कर्मचारी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। बता दें कि अब इन्हें नियमित कर्मचारियों का साथ मिल गया है। नियमित कर्मचारी आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों के साथ आंदोलन करेंगे। कर्मचारियों की इस सूचना ने विद्युत कंपनी के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई हैं।
विद्युत कंपनी के लाइन मेंटनेंस, ग्रिड आपरेटिंग, क्लेरिकल वर्क, मीटर रीडिंग जैसे अधिकांश महत्वपूर्ण काम पूरी तरह आउट सोर्स और संविदा कर्मचारियों पर ही निर्भर होते थे। जिसके बाद नियमित कर्मचारी बिजली सप्लाई व्यवस्था संभाल रहे थे, लेकिन अब नियमित कर्मचारियों का साथ मिलने के बाद से उनकी इस अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण विद्युत वितरण व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना है।
Read more: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल आज से, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी में करेंगी हल्ला बोल
बता दें कि बिजली कर्मचारी 21 जनवरी से 5 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर है। ये मांगें संविदा नियमितीकरण, आउट सोर्स का संविलियन, वेतन वृद्धि,OPS, सभी वर्गों की वेतन विसंगति दूर की जाए एवं पेंशन ट्रस्ट बनाया जाए है। CM से मुलाकात की मांग पर बिजली कर्मचारी अड़े हुए हैं।