MP Lokayukta Raid: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त ने आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर में लोकायुक्त द्वारा छापा मारा गया है। इस कार्रवाई में लाखों की नगदी और सोने-चांदी के गहने मिले हैं। छापे की कार्रवाई अभी भी जारी है। वहीं, एक बड़ा खुलासा हुआ है।
पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर से नोट गिनने की 07 मशीने मिली है। साथ ही 04 SUV गाड़ियां, एक गाड़ी की डिग्गी से 82 लाख रुपए और घर की अलमारियों में कैश ही कैश भरा मिला। इसके अलावा 60 किलो चांदी, 50 लाख के हीरे जेवरात भी बरामद किए गए हैं। बता दें कि, शहर के सबसे पॉश इलाके E-7 अरेरा कालोनी में पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा का करोड़ों का बंगला बन रहा है। वहीं, शाहपुरा में 20 हजार वर्गफीट पर स्कूल भी बन रहा है।
बता दें कि, लोकायुक्त का छापा सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित बंगले और उसके दफ्तर पर एक साथ मारा गया है। इस कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त की टीम को सौरभ घर पर नहीं मिले। लोकायुक्त को शिकायत मिली थी कि सौरभ शर्मा ने आरटीओ कांस्टेबल रहते हुए आय से अधिक कमाई की और कई सम्पत्तियां बनाईं, जिनकी कीमत आज करोड़ों में है।
पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त का छापा #Bhopal #MadhyaPradesh #MPNews https://t.co/vZu1Uf5Mcs
— IBC24 News (@IBC24News) December 20, 2024
Follow us on your favorite platform:
यूनियन कार्बाइड कारखाने के कचरे को जलाने से कोई भी…
13 hours agoCM Dr Yadav Meet HM Amit Shah: सीएम डॉ. मोहन…
13 hours ago