Rahul Gandhi MP Visit : कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एमपी दौरा कल, इन दो लोकसभा सीट से करेंगे आदिवासी वोटर्स को साधने की कोशिश

Rahul Gandhi MP Visit : कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एमपी दौरा कल, इन दो लोकसभा सीट से करेंगे आदिवासी वोटर्स को साधने की कोशिश

  •  
  • Publish Date - May 5, 2024 / 07:26 AM IST,
    Updated On - May 5, 2024 / 07:32 AM IST

भोपाल।Rahul Gandhi MP Visit : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान 7 मई को होने है। जिसके चलते प्रचार अभियान में तेजी आ रही है। वहीं प्रचार के लिए अब स्टार प्रचारक भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इससे पहले 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान और 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं। वहींं अब तीसरे व चौथे चरण के मतदान को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में नेताओं का जमावड़ा लगातार जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल एमपी दौरे पर रहेंगे। जहां वे कांग्रेस के पक्ष में चुनावी जनभा को संबोधित करेंगे।

Read More: CM Sai Today Program : आज इन 2 सभाओं को संबोधित करेंगे सीएम विष्णुदेव साय, पार्टी के पक्ष में करेंगे वोट करने की अपील 

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे। वहीं उनके चुनाव में खड़ा होने पर बीजेपी के कई नेताओं ने उन पर खूब निशाना साधा है। इसी कड़ी में कल यानी 6 मई को राहुल गांधी एमपी दौरे पर रहेंगे। जहां वे झाबुआ और खरगोन लोकसभा सीट पर कांग्रेस का प्रचार करेंगे और चौथे चरण के चुनाव के लिए आदिवासियों को साधेंगे।

Read More: PM Modi Visit UP: PM मोदी का उत्तरप्रदेश दौरा आज, अयोध्या में रामलला के दर्शन कर करेंगे रोड शो 

Rahul Gandhi MP Visit : इसी के साथ ही झाबुआ-रतलाम लोकसभा के जोबट और खरगोन सीट के सेगांव में कांग्रेस के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। रतलाम-झाबुआ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया समर्थन में यह सभा होगी, जिसमें राहुल आदिवासी मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे। वहीं राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो