Bhopal NHM strike today

NHM संविदा आउट सोर्स कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, इन मांगों को लेकर सौपेंगे ज्ञापन

Bhopal NHM strike today: NHM संविदा आउट सोर्स के 3 हजार कर्मचारियो का प्रदर्शन आज, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी को देंगे ज्ञापन

Edited By :  
Modified Date: August 21, 2023 / 09:24 AM IST
,
Published Date: August 21, 2023 9:24 am IST

Bhopal NHM strike today: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले विभिन्न संगठनों ने अपने मांगे पूरी करवाने के लिए सरकार के प्रदर्शन कर रहे है। इसकी कड़ी में आज NHM संविदा आउट सोर्स के करीबन 3 हजार कर्मचारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करंगे। इस दौरान वे सुहर 9बजे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को ज्ञापन सौपेंगे। 11 बजे से शाम 4 बजे तक एनएचएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन देंगे।

इन मांगो को लेकर करेंगे प्रदर्शन
1. Bhopal NHM strike today: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा से हटाकर रोगी कल्याण समिति एवं आउटसोर्स किए गए सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों को विभाग में रिक्त पदों पर नियमित किया जाए या राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मर्ज किया जाए अन्य कर्मचारियों की तरह लाभ दिया जाए।
2. Bhopal NHM strike today: निष्कासित कर्मचारियों को सेवा में वापस लिया जाए।
3. Bhopal NHM strike today: विभाग में आउट सोर्स द्वारा भर्ती किए गए डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं सपोर्ट स्टाफ को एनएचएम में मर्ज किया जाए।
4. Bhopal NHM strike today: स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स प्रथा समाप्त की जाए।

ये भी पढ़ें- नाग पंचमी के शुभ अवसर पर बन रहा ये शुभ राजयोग, इन राशियों के जातकों पर होगी विशेष कृपा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें