भोपाल: jamin ka rate kaise pata kare दुनिया आज तेजी से आगे बढ़ रही है, लेकिन आज भी आम आदमी की प्राथमिक जरूरत रोटी, कपड़ा और मकान ही है। रोजाना बढ़ती महंगाई में इन जरूरतों को पूरा कर पाना आम जनता के लिए दिन ब दिन बेहद मुश्किल होता जा रहा है। महंगाई के इस दौर में आम जनता को एक और बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल प्रदेश के 54 शहरों के 3500 स्थानों में जमीन के रेट में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि इस साल में दूसरी बार प्रॉपर्टी बढ़ाए गए हैं।
jamin ka rate kaise pata kare मिली जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग ने प्रदेश के 54 शहरों के 3500 लोकेशन की जमीन की कीमतों में संशोधन करने का प्रस्ताव दिया था, जिस पर मुहर लगने के बाद अब दाम में 2 से 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। बताया जा रहा है जमीन की कीमतों में सबसे ज्यादा इजाफा इंदौर में हुआ है, यहां करीब 3 प्रतिशत तक रेट बढ़ाए गए हैं। वहीं, राजधानी भोपाल में क्रेडाई के विरोध के बाद जमीन की कीमतों में वृद्धि के प्रस्ताव पर रोक लगा दी गई है।
बता दें कि प्रदेश के 55 जिलों की 1 लाख 12 हजार लोकेशन पर कलेक्टर गाइडलाइन के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था, जिसमें भोपाल को छोड़कर अन्य जिलों की करीब 3500 लोकेशन पर दाम बढ़ाने की स्वीकृति दे दी गई है। इससे इंदौर की 9 प्रतिशत लोकेशन पर औसतन 3 प्रतिशत, ग्वालियर में 6 प्रतिशत लोकेशन पर 2 प्रतिशत और जबलपुर में 7 प्रतिशत लोकेशन पर 2.50 प्रतिशत दाम बढ़ा दिए गए हैं। हालांकि वित्त मंत्री की रोक के बाद भोपाल में जमीनों के रेट बढ़ाने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। ऐसे में 54 जिलों में कलेक्टर गाइडलाइन के रेट संशोधित किए गए हैं।
उन लोकेशन पर रेट बढ़े जहां ज्यादा रजिस्ट्री हो रही थीं
जहां कलेक्टर गाइडलाइन से अधिक दरों पर हो रही है रजिस्ट्री
जहां नॉन एग्रीकल्चर जमीन का इस्तेमाल बढ़ा है
जहां जमीनों का कमर्शियल उपयोग शुरू हो गया है
इंदौर की 9% लोकेशन पर औसतन 3 फीसदी रेट बढ़े
ग्वालियर में 6% लोकेशन पर 2 फीसदी रेट बढ़े
जबलपुर में 7% लोकेशन पर 2.50 प्रतिशत दाम बढ़ा
रेडिमेट मार्केट, कनाडिया, कुमेड़ी, सनावदिया, देवली, जामनिया खुर्द, महालक्ष्मी नगर, गोल्फग्रीन कनाड़िया, समृद्धि पार्क, बड़ा बांगडदा
पचपेड़ी, नयागांव, सिविल लाइन, राइट टाउन, नेपियर टाउन, विजयनगर, स्नेह नगर, आदर्श नगर (गौरीघाट), नर्मदा नगर (गौरीघाट), बिलहरी, तिलहरी
शताब्दीपुरम, डीडी नगर, भिंड रोड, विजयनगर, जीवाजी क्लब रोड, अलापुर, नेचर पार्क, ओहदपुर, मॉडल टाउन, ओथर कॉलोनी, एंजल हिल, सचिन तेंदुलकर मार्ग, कैलाश विहार, पटेल नगर
फ्रीगंज, सेठीनगर, ऋषि नगर, अलख धाम, नानाखेड़ा, इंदौर और देवास रोड से लगी कॉलोनी, बसंत विहार, महानंदा नगर, महाकाल मंदिर के आसपास का इलाका