PM Modi MP Visit: भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के शेष दिन ही रह गए हैं। वहीं चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। अपनी सत्ता बनाए रखने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी का मध्यप्रदेश दौरा है। प्रदेशभर के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। बता दें कि पिछले 2 महीने में तीसरी बार मोदी एमपी दौरे पर आएंगे।
राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में पीएम मोदी का कार्यक्रम होगा। आज सुबह 11:30 बजे पीएम कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। लगभग 2 घंटे तक पीएम मोदी भोपाल में रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज 25 सितंबर को यहां कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है, जिनमें पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी को लेकर पूरी राजधानी दुल्हन की तरह सजाई जा रही है। तो वहीं पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर भोपाल में 4000 पुलिस जवान फील्ड में तेनात रहेंगे। इनके अलावा दो आईजी, पांच डीआईजी सहित 35 अन्य आईपीएस अधिकारी, 30 एडीएसपी स्तर के अधिकारी 70 डीएसपी स्तर के अधिकारी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। पीएम के दौरे के पहले एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं। जंबूरी मैदान के 3 किलोमीटर के दायरे को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर हवाई मार्ग से भी लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे में मंत्रियों को स्वागत में तैनात किया गया है। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक 3 मंत्री पीएम मोदी की अगवानी करेंगे। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, हेलीपैड भोपाल पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी करेंगे।
PM Modi MP Visit: पीएम मोदी का आज भोपाल दौरा है। पीएम मोदी सुबह 9:35 दिल्ली से रवाना होंगे। सुबह 10:55 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर आगमन होगा। सुबह 11:00 एमआई 17 हेलीकॉप्टर से जंबूरी मैदान के लिए रवाना होंगे। सुबह 11:20 जंबूरी मैदान हेलीपैड पर पीएम मोदी पहुचेंगे। सुबह 11:25 कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान को प्रस्थान होंगे। सुबह 11:30 बजे कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान में होंगे। सुबह 11:30 से 12:30 कार्यकर्ता महाकुंभ में पीएम मोदी शामिल होंगे। दोपहर 12:35 जंबूरी मैदान हेलीपैड प्रस्थान में होंगे। दोपहर 12:40 हेलीपैड जंबूरी मैदान पर होंगे। दोपहर 12:45 एमआई 17 हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट रवाना होंगे। दोपहर 1:05 बजे भोपाल एयरपोर्ट जाएंगे। दोपहर 1:10 बजे विमान से पीएम मोदी जयपुर रवाना होंगे।
Sanatan Hindu Ekta Yatra: ‘दम हो तो मुझे रोक के…
3 hours ago