भोपाल। Power Cut In Bhopal: इन दिनों लोग भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से बेहाल है। सड़कों पर निकलना मुहाल हो गया है। बीते दिनों अधिकतम तापमान में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली। प्रदेश में पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया। 25 मई से शुरू हुए नौतपे का आज पांचवा दिन है। सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ने से लोग बेहाल हैं। वहीं इस बीच बिजली कटौती की समस्या ने शहरभर में हाहाकार मचा दिया है, जिस वजह से रहवासी बड़ी संख्या में परेशान हुए हैं। गर्मी में बिजली कंपनी द्वारा की जा रही कटौती शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।
वहीं राजधानी में आज से फिर बिजली की कटौती शुरू होगी, जिससे तेज गर्मी के चलते बिजली कंपनी मेंटेनेंस की टाइमिंग बदली गई है। जो सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक की जाएगी। अब ऐसे में बिजली विभाग का कहना है कि लोग बिजली कटौती से पहले अपने जरूरी काम निपटा लें।