Power cut in bhopal: भोपाल। बिजली विभाग के मार्च महीने से जारी मानसून मेंटेनेंस के बावजूद भोपाल शहर में घंटों बिजली गुल रही। राजधानी में आज भी मेंटेनेंस के चलते कई इलाकों में 2 से 9 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। बिजली गुल रहने से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।
Power cut in bhopal: सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक ये इलाके प्रभावित होंगे। जेपी नगर, रिसालदार कॉलोनी, छोला, पंचवटी कॉलोनी, इंद्रा विहार बी और सी सेक्टर, वल्लभ नगर, तुलसी नगर, रचना विहार, सी और जी सेक्टर, मुस्कान परिसर, माता मंदिर, सीआई होम्स, दानिश हिल्स व्यू, सागर इन्क्लेव, फाइन एवेन्यू, जानकी अपार्टमेंट एवं आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी।
Power cut in bhopal: सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक – आदमपुर छावनी, ज्ञानगंगा कॉलोनी और आसपास का इलाकों में सप्लाई नहीं होगी। सुबह 9 से शाम 6 बजे तक – कोलार कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी और आसपास मेंटेनेंस के चलते सप्लाई प्रभावित रहेगी।
ये भी पढ़ें- प्रमोशन और नौकरी के बन रहे शुभ योग, इन राशियों में शानि देव होंगे वक्री, बनाएंगे त्रिकोण राजयोग
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें