MP MD Drugs Case Update: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एमडी ड्रग्स मिलने बाद पूरे प्रदेश जांच एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में अब गोडाउन मालिक विष्णु पाटीदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि गोडाउन के मालिक ने अमित चतुर्वेदी को 5 हजार किराए पर दुकान दी थी। बता दें कि ये वहीं गोडाउन है जहां से पुलिस ने एमडी ड्रग्स बनाने का कच्चा माल जप्त किया है।
बता दें कि, भोपाल के बगरौदा इलाके स्थित एक फैक्ट्री से 1,814 करोड़ रुपये की कीमत का एमडी मादक पदार्थ और उसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल जब्त किया गया था। इसके बाद पूरे प्रदेश में जांच एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इंदौर में भी क्राइम ब्रांच में बड़ा एक्शन लिया है। जांच एजेंसी ने यहां से 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक तस्कर की गिरफ्तारी पहले हुई थी। वहीं अब दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। हाल में गिरफ्तार आरोपियों से 15 लाख रुपए की ड्रग्स जब्त की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मुजाहिद और राहुल मूलतः आगर जिले के रहने वाले हैं। वर्तमान में ये लोग इंदौर में रह रहे थे और ड्रग्स बेच रहे थे। दोनों एमडी ड्रग्स का सेवन करते-करते बेचने लगे थे। आरोपियों ने खुलासा किया है कि, उन्हें राजस्थान से तय मात्रा में एमडी ड्रग्स मिलती थी, जिसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर इंदौर सहित अन्य शहरों में बेचते थे।
माना जा रहा है कि, एमडी ड्रग्स फैक्ट्री केस में भोपाल से पकड़े गए तस्करों का विदेशी कनेक्शन निकल सकता है। आरोपी अमित चतुर्वेदी की नौकरानी ने खुलासा किया है कि, अमित के घर विदेशियों का आना जाना था। लंदन और अमेरिका से विदेशी मेहमानों आते थे। अमित का बेटा और बेटी लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं। अमित की पत्नी कानपुर की रहने वाली है और पति की गिरफ्तारी की खबर सुनकर वह कानपुर भाग गई है।