Sickle cell anemia eradication mission: भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार आदिवासी वर्ग के हित में कई कदम उठाते आ रही है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरूआत की थी। जिसके तहत इस बीमारी से पीड़ित आदिवासियों का प्रशिक्षण कर उनका उपचार किया जा रहा है। तो अब इसको बड़े स्तर पर शुभारंभ करने की तैयारी सरकार ने कर ली है।
Sickle cell anemia eradication mission: पीएम मोदी इसे बड़े स्तर पर लॉन्च करने जा रहे है। सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ पीएम नरेन्द्र मोदी 27 जून को शहडोल से करेंगे। 27 जून को शहडोल से देशव्यापी मिशन का शुभारंभ किया जाएगा। जिसके तहत देशभर में सात करोड़ लोगों का परीक्षण होगा। बता दें अभी तक एमपी के 18 जिलों में सिकल सेल के 3500 रोगी मिले है।
Sickle cell anemia eradication mission: शुभारंभ होने के बाद घर-घर जाकर सिकल सेल एनीमिया की जांच की जाएगी। निजी एजेंसी को सिकल सेल एनीमिया की जांच का काम सौंपा जाएगा। 27 जून को शहडोल दौरे पर आ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 आयुष्मान हितग्राहियों को PVC कार्ड भी सौंपेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी राजधानी भोपाल भी आएंगे वे यहां 2 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
ये भी पढ़ें- प्रदेश के कई हिस्सों में दिख रहा बिपरजॉय का असर, 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें आपने शहर का पूर्वानुमान