भोपालः Vande Bharat Express पीएम मोदी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं और इस दौरान वो अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। वहीं, अमेरिका दौरे से लौटने के बाद पीएम मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे इस दौरान पीएम मोदी प्रदेश को तीसरी बार वंदे भारत की सौगात देंगे, जो रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर और रानी कमलापति स्टेशन से इंदौर के बीच चलेगी। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
Vande Bharat Express रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार मध्यप्रदेश की दूसरी और तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20911-12 इंदौर भोपाल इंदौर के बीच चलेगी। वहीं, 20173-74 रानी कमलापति से जबलपुर रानी कमलापति के बीच चलेगी। ये दोनों ट्रेनें 8-8 कोच के रैक के साथ चलेंगी। इस ट्रेन में 8 एसी चेयर कार और 1 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच हैं। इसमें 564 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी।
शेड्यूल के मुताबिक वंदे भारत इंदौर से सुबह 6.30 बजे निकलेगी और 3.05 घंटे में भोपाल पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 7.25 बजे भोपाल स्टेशन से निकलकर रात 10.35 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसके अलावा, रानी कमलापति से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस जबलपुर से सुबह 6 बजे निकलकर सुबह 10.35 बजे रानी कमला पति स्टेशन पहुंचेगी।
Read More: PM Modi In USA: PM मोदी से मिले गूगल के CEO, गुजरात को लेकर किया ये बड़ा ऐलान
इसी तरह, ट्रेन वापसी में यह ट्रेन शाम 7 बजे रानी कमलापति स्टेशन से चलकर रात 11.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी। रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार गाड़ी संख्या 20911-12 इंदौर भोपाल इंदौर वंदे भारत सप्ताह में 6 दिन रविवार छोड़कर चलेगी। वहीं, 20173-74 रानी कमलापति से जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस भी सप्ताह में 6 दिन मंगलवार को छोड़कर चलेगी।
Read More: नई कहानी के साथ ‘गुम है किसी के प्यार में’ का पोस्टर जारी, सोशल मीडिया में लगी आग
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सिंगल रैक ट्रेनों के रैक मेंटेनेंस के लिए सप्ताह में एक दिन देना होता है। इसलिए यह दोनों ट्रेने सप्ताह में 6 दिन चलाई जाती हैं। इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत इंदौर से चलकर , उज्जैन, भोपाल स्टेशन पर रुकेगी, वही रानी कमलापति से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत आरकेएमपी से चलकर , नर्मदापुरम, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर पहुंचेगी।
फिलहाल इंदौर से भोपाल के बीच गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3.55 घंटे में पहुंचती है। वहीं, वंदे भारत ट्रेन यह दूरी 3.05 घंटे में पूरी करेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 22181 इंटरसिटी एक्सप्रेस भोपाल से जबलपुर 5.10 घंटे में पहुंचाती थी। वंदे भारत भोपाल से जबलपुर के बीच की यात्रा 4.35 घंटे में पूरी करेगी।
MP News: प्रेमी के साथ इस हाल में थी बहू,…
3 hours ago