भोपाल। PM Modi Road Show: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे चरण को वोटिंग से पहले रोड शो करने वाले हैं। जबलपुर के बाद अब राजधानी भोपाल में 24 अप्रैल को पीएम मोदी, एक किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान है, जिसमें मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी। इस रोड शो के लिए आज से रिहर्सल शुरू किया जाएगा। जिसमें हजारों पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।
दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हैं। वहीं इसके पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को कराया गया और अब 26 अप्रैल को लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान है। वहीं मोदी 24 अप्रैल को राजधानी भोपाल में रोड- शो करने वाले है। जिसको लेकर भाजपा ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के साथ ही आज से पीएम मोदी के रोड शो को लेकिर रिहर्सल शुरू होगी। इस सिलसिले में करीब 5 घंटे तक ट्रैफ़िक डायवर्ट रहेगा।
PM Modi Road Show: पीएम मोदी के रोड शो कार्यक्रम में सुरक्षा के लिहाज से 30 IPS और 2 हज़ार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। वहीं पीएम मोदी 7 बजे MBAM कॉलेज से 15 किलोमीटमर लंबा रोड शो शुरू करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 2 घंटे तक शहर में रहेंगे। रोड शो के रिहर्सल के लिए आज दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक माता मंदिर से रोशनपुरा एवं रोशनपुरा चौराहा तक आम ट्रैफ़िक पर रोक रहेगी।