Reported By: Dushyant parashar
,भोपाल। PM Modi Back To Back Program: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई है। इस दौरान लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराएं जाएंगे। जिसमें पहले का चरण का चुनाव 19 अप्रैल को कराया जाएगा। जिले लेकर तैयारियां जोरों पर है। इस दौरान सभी राजनीतिक पार्टियां भी अपने-अपने क्षेत्र में जनसभा को साधने में लगे हुए। वहीं विधानसभा में मिली प्रचंड जीत के बाद अब बीजेपी ने चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बीजेपी का मिशन 29 के लिए पीएम मोदी एमपी में बैक टू बैक दौरे पर रहेंगे।
दरअसल, कल यानी 14 अप्रैल को पीएम मोदी होशंगाबाद आएंगे जहां वे पिपरिया में बीजेपी प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सीट से भाजपा ने प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी को मैदान में उतारा है। वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पीएम मोदी के बैक टू बैक दौरे को लेकर पार्टी ने भी पूरा तैयारी कर ली है साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
PM Modi Back To Back Program: इसी के साथ ही पीएम मोदी 20 अप्रैल को सागर के दौरे पर रहेंगे। जहां वे बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही सागर दौरे से पूरे बुंदेलखंड को साधने की कोशिश जाएगी। बता दें कि पीएम मोदी भी आगामी चुनाव को लेकर अब मिशन 29 में जनता के बीच उतरे हैं। जहां वे लगातार प्रत्येक राज्य में जनसभाएं कर रहे हैं। वहीं होशंगाबाद में 26 अप्रैल को और सागर में 7 मई को मतदान होना है। जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर है।