Phool Singh Baraiya Muh Kala: फूल सिंह बरैया ने नहीं कराया मुंह काला, दिग्विजय का दावा “…बीजेपी नहीं जीती 50 सीटें

Phool Singh Baraiya Muh Kala: "...बीजेपी नहीं जीती 50 सीटें, इसलिए मुंह काला नहीं करेंगे बरैया" दिग्विजय सिंह का बड़ा दावा

  •  
  • Publish Date - December 7, 2023 / 03:28 PM IST,
    Updated On - December 7, 2023 / 03:38 PM IST

Phool Singh Baraiya Muh Kala: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद कांग्रेस विधायक काफी चर्चा में बने हुए है। दरअसल कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने दावा किया था कि मध्य प्रजेश में अगर बीजेपी 50 सीटे बी जीतती है तो वह राजभवन के सामने अपना मुंह काला करवाएंगे।

Phool Singh Baraiya Muh Kala: लेकिन बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ राजभवन पहुंचे कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने मुंह काला नहीं करवाया। बरैया का समर्थन करने पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि बरैया मुंह काला नहीं करवाएंगे। इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पोस्टल बैलट के नतीजों में BJP 50 सीट भी नहीं जीती इसलिए बरैया मुंह काला नहीं कराएंगे सिर्फ काला टीका लगाएंगे ताकि नज़र न लगे।

Phool Singh Baraiya Muh Kala: अपने समर्थकों के साथ राजभवन पहुंचे कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के साथ दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में भोपाल में राजभवन के बाहर ईवीएम वाले पोस्टरों पर काली स्याही पोत दी।

ये भी पढ़ें- Scholarship For School Students: स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी, बढ़ गई आवेदन करने की तारीक, मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ

ये भी पढ़ें- MPs Resignations Accepted: जीते विधायकों के इस्तीफे हुए मंजूर, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस पद से किया मुक्त

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें