NLIU College Girls Get Periods Leave: भोपाल। राजधानी भोपाल में स्थित नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी ने बड़ा फैसला लिया है। एनएलआईयू ने मासिक धर्म अवकाश की नीति लागू कर दी है। इसका मतलब कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को पीरियडस आने पर छुट्टी मिलेगी। इसका लाभ बीएएलएलबी सहित सभी कोर्सेस में में पढ़ रही सैकड़ों लड़कियों को मिलेगा। वे मासिक धर्म के दौरान अवकाश ले सकेंगी।
NLIU College Girls Get Periods Leave: छात्राएं एक सेमेस्टर में प्रति विषय ज्यादा से ज्यादा 6 दिन की लीव क्लैम कर सकेंगी। इस फैसले को सुन कॉलेज की छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बता दें मासिक धर्म के दौरान लड़कियों को काफी दर्द और पीड़ा का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते महिलाओं को मासुक धर्म के दौरान अवकाश देने का भी प्रावधान है। नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी पहला ऐसा शिक्षा संस्थान बन गया है जिसने ये नीति लागू की है।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: पत्नी से हुए झगड़े के बाद पति ने खुद को किया आग के हवाले, बॉडी सहित फ्लैट जलकर हुआ खाक
ये भी पढ़ें- Shukra Gochar 2024: हो जाइए तैयार, शुक्र करने जा रहे गोचर, ये तीन लकी राशियों पर जमकर बरसेगी कृपा