Gas cylinder for Rs 450: भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन से पहले प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। इस दिन सीएम ने लाडली बहना के खाते में 250 रुपए भी डाले थए इसी के साथ बहनों के लिए सावन के महीने में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया थी। लेकिन अब इस पर सियासत शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम शिवराज को आड़े हाथ लिया है।
Gas cylinder for Rs 450: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री शिवराज ने महिलाओं को 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा तो कर दी लेकिन कहीं भी 450 रूपये में गैस सिलेंडर नहीं मिल रहा है। रक्षाबंधन के त्यौहार पर शिवराज का लाड़ली बहनों से यह छल निंदनीय है। शिवराज जी, सत्ता सेवा के लिये होती है, आपके क्रियाकलापों से लग रहा है कि आप अपनी मेवे की थाली बचाने के लिये हाथ पैर पटक रहे हैं। “धैर्य, मर्यादा और गरिमा बनाये रखिए”
मुख्यमंत्री शिवराज ने महिलाओं को 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा तो कर दी लेकिन कहीं भी 450 रूपये में गैस सिलेंडर नहीं मिल रहा है।
रक्षाबंधन के त्यौहार पर शिवराज का लाड़ली बहनों से यह छल निंदनीय है।
शिवराज जी,
सत्ता सेवा के लिये होती है, आपके क्रियाकलापों से लग रहा है…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 29, 2023
ये भी पढ़ें- ISRO Aditya L-1 Mission: सूरज के पास जाकर क्या करेगा आदित्य L-1? आखिर क्या है इसका मकसद जानें हर सवाल का जवाब