दुष्यन्त पाराशर, भोपाल।
Jitu Patwari Statement: राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, देश में हो रही तानाशाही के खिलाफ यह यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा मध्य प्रदेश आएगी हम इस यात्रा का स्वागत करेंगे। हर वह व्यक्ति जो देश में इंसानियत और इंसाफ पसंद करता है, वह इस यात्रा में शामिल होगा। बीजेपी की यात्रा को लोकसभा चुनाव से जोड़कर बताने पर पटवारी का पलटवार करते हुए कहा कि, इस यात्रा को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखने पर यह यात्रा हार और जीत के लिए नहीं निकाली जा रही है। बीजेपी को केवल हार और जीत से मतलब होता है।
Jitu Patwari Statement: इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे लिए सामाजिक ताना-बाना सबसे जरूरी है। वासुदेव कुटुंबकम की हमारी सोच है जिस आधार पर हम यात्रा निकाल रहे हैं। 138 वें स्थापना दिवस पर जीतू पटवारी ने कहा कि, कांग्रेस सबसे पुरानी पार्टी है यह हमारी 138वीं वर्षगांठ है। यह वही पार्टी है जिसके नेताओं ने देश को आजाद कराया और फिर देश की जनता की सेवा के लिए लगातार काम किया। मध्य प्रदेश में हर एक विधानसभा और जिला लेवल पर कांग्रेस अपना स्थापना दिवस मनाएगी।