Jitu Patwari Press Conference: भोपाल। एमपी कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रेस वार्ता कर किसानों के मुद्दों को गंभीरता से उठाया है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, एमपी देश के एग्रीकल्चर का हब है। एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने हर मंच से किसानों की आय दुगनी करने की बात कही। 2016 से पीएम मोदी ने भी किसानों की आय दुगनी करने की बात कही। लेकिन, आज 80 हजार हर किसान पर कर्ज है।
प्रदेश सरकार ने किसानों की आंखों में धूल झोंका
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, 10 साल से बीजेपी की सरकार देश में है। लेकिन, देश और प्रदेश की सरकार ने किसानों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने सदन में भाषण देते हुए बोला की एमपी में किसानों की आय दुगनी की। 2022 में संसदीय समिति के अनुसार, किसानों की आय घाटी है। 2015 – 16 में एक किसान की आय लगभग 9 थी, वो आज घट कर लगभग 8 हजार रह गई है।
झूठ बोलने में मोदी को टक्कर दे रहे शिवराज – जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने कहा कि, झूठ बोलने में शिवराज, मोदी को टक्कर दे रहे हैं। किसानों को 2700 गेहूं का देने का वादा किया था, मगर अब उस वादे को भूल गए हैं। मैं शिवराज सिंह चौहान के झूठ की निंदा करता हूं। एमपी के किसानों से शिवराज सिंह चौहान ने धोखा क्यों किया, यह जवाब देना चाहिए। पीसीसी चीफ ने कहा कि, मोहन यादव प्रवचनकारी मुख्यमंत्री है। 10 माह में महिला अपराध, आदिवासी अपराध, बच्चियों के साथ अपराध में एमपी को नंबर वन बना दिया है।
जीतू पटवारी ने सरकार से की मांग
पीसीसी चीफ ने कहा कि, कांग्रेस किसान न्याय यात्रा निकलेगी। जीतू पटवारी ने सरकार से मांग की कि, सरकार को सोयाबीन 6000 रूपए 3100 में धान और गेहूं 2700 में खरीदना चाहिए। बिजली बिल कम होने चाहिए। कांग्रेस द्वारा 20 तारीख को पूरे प्रदेश के हर जिले में कलेक्टर कार्यालय का घिराव किया जाएगा। जीतू पटवारी ने कहा कि, हम दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे।
शाही सवारी के नाम को बदलने पर बोले जीतू पटवारी
उज्जैन में शाही सवारी के नाम को बदलने पर जीतू पटवारी ने कहा कि, नाम बदलना चाहिए, कहां हटाना चाहिए, यह मुख्यमंत्री का निर्णय है। लेकिन, नाम बदलने से बहनों की अस्मिता बच सके तो बिलकुल नाम बदलना चाहिए। नाम बदलने की जगह लाडली बहनों की अस्मिता बचाने पर ध्यान देना चाहिए। वीडी शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि, आपकी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं की अस्मिता पर प्रहार किया गया। वीडी शर्मा ने उन पर कार्यवाही क्यों नही की इस पर जवाब दे। बीजेपी को जुबान नहीं, कलम तेज चलना चाहिए।
प्रतिमा बागरी का इस्तीफा लेना चाहिए
प्रतिमा बागरी के मामले पर जीतू पटवारी ने कहा कि, सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए और प्रतिमा बागरी का इस्तीफा लेना चाहिए। जातिगत जनगणना पर पीसीसी चीफ ने कहा कि, हम जातिगत जनगणना के पक्ष में हैं। देश में आर्थिक असमानता को दूर करने के लिए जातिगत जनगणना बहुत जरूरी है। पहले हम जातिगत जनगणना करवाना चाहते हैं फिर आर्थिक जनगणना करवाएंगे। कांग्रेस अपने स्तर पर जातिगत जनगणना करवाएगी। जीतू पटवारी ने मान सिंह पटेल के मामले में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पीसीसी चीफ ने कहा कि, वीडी शर्मा को चाहिए कि, इस मामले में गोविंद राजपूत को मंत्री पद से हटाएं।