PC Sharma on Ladli Behna Yojana: भोपाल। नए साल की शुरुआत होने से पहले ही मध्यप्रदेश की राजनीति में सियासत गरमाने लगी है। घोषणाओं को लेकर सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर जमकर आरपो लगाए हैं। उन्होंने कहा कि, साल 2025 में सरकार 3 हजार नहीं दे पाए, तो कम से कम 2500 रुपये लाड़ली बहनों को देना शुरू कर दें।
पीसी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 3 हजार का कोई आता पता नहीं है। यह ठगी करने का काम सरकार ने किया है। घोषणावीर भाजपाइयों ने चुनाव के पहले 3 हजार देने की घोषणा की थी। जनता के पास न चेन बची है न तो चैन बचा है।
सौरभ शर्मा मामले पर कांग्रेस ने कहा कि, ईडी को निष्पक्ष जांच करना चाहिए। जांच एजेंसियां सौरभ शर्मा के ऊपर अधिकारियों, मंत्रियों तक पहुंचे। शेर- बब्बर शेर, टाइगर सबको पकड़ा जाए। दिल्ली-झारखंड में आपने मुख्यमंत्रियों को पकड़ा, यहां भी मौका है। कांग्रेस ने मांग की कि सौरभ शर्मा को सुरक्षा दी जाए और उससे जल्द पूछताछ हो।