MP Patwari Strike: भोपाल। मध्य प्रदेश में करीब एक महीने से हड़ताल कर रहे करीब 19 हजार पटवारियों पर मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा दांव फेंका है। हड़ताली पटवारियों को लेकर अब सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सभी जिलों के कलेक्टर को आदेश जारी कर दिए हैं। ड्यूटी से अनुपस्थित पटवारियों की डिटेल रोज 12 बजे देनी होगी। काम पर न आने वाले पटवारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
पटवारियों को एग्री स्टेट सर्वे भत्ता सहित प्रतिमाह अतिरिक्त ₹4000 देने के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दे दी। 28 अगस्त से प्रदेशभर के पटवारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पटवारी पंचायत बुलाने की मांग कर रहे हैं। पटवारियों के आरोप हैं कि सरकार उनकी 25 साल पुरानी मांग पूरी नहीं कर रही है। भोपाल पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा के अनुसार पटवारी करीब 25 साल से ग्रेड-पे और प्रमोशन की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार ने ध्यान तक नहीं दिया।
MP Patwari Strike: बता दें कि मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल (कैबिनेट) की बैठक में मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई थी। कैबिनेट ने अनुमोदित विषयों की जानकारी देते हुए गृह एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पटवारियों को अब प्रति माह ₹3000 एग्री स्टेट सर्वे भत्ता मिलेगा। 500 रुपये अन्य भत्ता सहित मिलाकर पटवारियों को अतिरिक्त ₹4000 दिये जाएंगे। कैबिनेट बैठक ने इसके अलावा कई प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की।
Follow us on your favorite platform: