इंदौर (मध्यप्रदेश),11 सितंबर (भाषा) इंदौर में त्योहारी मौसम के दौरान प्रशासन ने बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर 1,000 किलोग्राम से ज्यादा नकली घी जब्त किया। खाद्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
खाद्य अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि शहर के मल्हारगंज क्षेत्र की एक दुकान और एक गोदाम से कुल 1,010 किलोग्राम नकली घी जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि जब्त खेप में मध्यप्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के ‘‘सांची’’ ब्रांड का 110 किलोग्राम नकली घी शामिल है।
खाद्य अधिकारी ने बताया कि नकली घी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं और आगामी कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।
भाषा हर्ष जितेंद्र
जितेंद्र