Heavy rain alert issued in 26 districts

MP Weather: प्रदेश के 5 संभागों में भारी बारिश की चेतावनी, 26 जिलों में आरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी

Heavy rain alert issued in 26 districts मानसून के साथ साइक्लोनिक सर्कुलेशन के सक्रिय होने से अभी पूरे हफ्ते बारिश का दौर जारी रहेगा।

Edited By :  
Modified Date: July 20, 2023 / 07:45 AM IST
,
Published Date: July 20, 2023 7:45 am IST

Heavy rain alert issued in 26 districts : भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून के साथ साइक्लोनिक सर्कुलेशन के सक्रिय होने से अभी पूरे हफ्ते बारिश का दौर जारी रहेगा। 27 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, इन जिलों में 4 इंच तक पानी गिर सकता है। आज से एक और नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जो प्रदेश में 26 जुलाई तक अच्छी बारिश करवाएगा। भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में झमाझम वर्षा होने की संभावना है।

Read more: Bharat Bandh: आज भारत बंद का आह्वान, बंद रहेंगी सभी दुकानें, जानें वजह… 

शेष संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं मौसम विभाग ने आज से 5 संभागों में भारी बारिश की संभावना जताई है। बालाघाट, खरगोन, रतलाम सहित 12 जिलों में आरेंज अलर्ट और नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला सहित 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Read more: CG Assembly monsoon Session 2023: विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन, अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में होगी चर्चा 

5 वेदर सिस्टम सक्रिय, 5 संभागों में झमाझम

Heavy rain alert issued in 26 districts : मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर (राजस्थान), शिवपुरी, मंडला होते हुए बंगाल तक गुजर रही है। दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं, जिससे आज 20 जुलाई तक पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश की कमी रहेगी, लेकिन नॉर्थ – वेस्ट बंगाल के ऊपर एक और साइक्लोनिक सर्कुेलेशन बन रहा है। इसके प्रभाव से 20 से 26 जुलाई तक कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। अगले 48 घंटे जबलपुर, रीवा, शहडोल अलर्ट घोषित किया है। सहित संभाग के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ कहीं मध्यम तो कहीं तेज वर्षा होगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers