Bhopal Mantralaya Fire: भीषण आगजनी के बाद गायब हुआ मंत्रालय का कर्मचारी, फोन भी नहीं उठा रहा, सुबह ही आया था काम पर | One Employee Missing After Fire in Bhopal Mantralaya

Bhopal Mantralaya Fire: भीषण आगजनी के बाद गायब हुआ मंत्रालय का कर्मचारी, फोन भी नहीं उठा रहा, सुबह ही आया था काम पर

Bhopal Mantralaya Fire: भीषण आगजनी के बाद गायब हुआ मंत्रालय का कर्मचारी, फोन भी नहीं उठा रहा, सुबह ही आया था काम पर

Edited By :  
Modified Date: March 9, 2024 / 01:47 PM IST
,
Published Date: March 9, 2024 1:47 pm IST

भोपाल: Bhopal Mantralaya Fire: राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय वल्लभ भवन में आज सुबह आगजनी के बाद अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है ​कि आग बिल्डिंग की 1, 4, 5 और 6वीं मंजिल में लगी है। हालांकि सूचना मिलने से मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कवायद में लगी हुई है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि वल्लभ भवन में लगी आग के बाद से हाउस कीपिंग काम करने वाला एक कर्मचारी लापता हो गया है।

Read More: MP Mantralaya Fire News: ‘सरकार तो खुद आग लगवाती है’, मंत्रालय भवन में लगी आग पर बोले उमंग सिंघार 

Bhopal Mantralaya Fire: मिली जानकारी के अनुसार मंत्रालय वल्लभ भवन में जब आग लगी तो पांच कर्मचारी अंदर मौजूद थे। आग लगने के बाद एक कर्मचारी का रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं, जबकि चार अन्य अभी भी अंदर मौजूद हैं। वहीं, अब खबर आ रही है कि हाउस कीपिंग काम करने वाला लखन लापता हो गया है। बताया जा रहा है कि लखन फोन भी नहीं उठा रहा है। लखन के लापता होने से उनके परिजन परेशान हो गए हैं। परिजनों की मानें तो लखन सुबह काम पर आया था और इसी दौरान ये घटना हो गई।

Read More: Terrorist Hardeep Nijjar: खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर के हत्या का वीडियो आया सामने, कनाडा पुलिस ने जारी किया CCTV फुटेज

वहीं दूसरी ओर मंत्रालय में आग लगने के बाद प्रदेश में सियासी पारा भी हाई हो गया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, उमंग सिंघार और कांग्रेस नेता मंत्रालय के बाहर धरने पर बैठे गए हैं। वहीं, इस दौरान जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सरकार गोपनीय फाइलें जलवा रही है। सरकार के पाप हैं ये सब, 5 बार आग लग चुकी है। छुट्टी के दिन आग क्यों लगती है,ये बड़ा सवाल है। जहां घपले घोटाले होते हैं उन विभागों में आग लगती है।

Read More: Aaj Ka Current Affairs 09 March 2024 : कंपटीशन एग्जाम में काम आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर, यहां पढ़े आज का करेंट अफेयर्स

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp