MP Mantralaya Fire News
भोपाल: Bhopal Mantralaya Fire: राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय वल्लभ भवन में आज सुबह आगजनी के बाद अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग बिल्डिंग की 1, 4, 5 और 6वीं मंजिल में लगी है। हालांकि सूचना मिलने से मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कवायद में लगी हुई है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि वल्लभ भवन में लगी आग के बाद से हाउस कीपिंग काम करने वाला एक कर्मचारी लापता हो गया है।
Bhopal Mantralaya Fire: मिली जानकारी के अनुसार मंत्रालय वल्लभ भवन में जब आग लगी तो पांच कर्मचारी अंदर मौजूद थे। आग लगने के बाद एक कर्मचारी का रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं, जबकि चार अन्य अभी भी अंदर मौजूद हैं। वहीं, अब खबर आ रही है कि हाउस कीपिंग काम करने वाला लखन लापता हो गया है। बताया जा रहा है कि लखन फोन भी नहीं उठा रहा है। लखन के लापता होने से उनके परिजन परेशान हो गए हैं। परिजनों की मानें तो लखन सुबह काम पर आया था और इसी दौरान ये घटना हो गई।
वहीं दूसरी ओर मंत्रालय में आग लगने के बाद प्रदेश में सियासी पारा भी हाई हो गया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, उमंग सिंघार और कांग्रेस नेता मंत्रालय के बाहर धरने पर बैठे गए हैं। वहीं, इस दौरान जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सरकार गोपनीय फाइलें जलवा रही है। सरकार के पाप हैं ये सब, 5 बार आग लग चुकी है। छुट्टी के दिन आग क्यों लगती है,ये बड़ा सवाल है। जहां घपले घोटाले होते हैं उन विभागों में आग लगती है।