नर्सेस की हड़ताल खत्म, काम पर लौटी वापस, सरकार और संघ के बीच बनी सहमति

Nurses strike end मध्यप्रदेश में पिछले 7 दिन से जारी नर्सेस की हड़ताल समाप्त, नर्सेस एसोसिएशन की मांगों पर सरकार और संघ के बीच बनी सहमति

  •  
  • Publish Date - July 16, 2023 / 11:43 AM IST,
    Updated On - July 16, 2023 / 11:43 AM IST

Nurses strike end: भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से नर्सों की हड़ताल जारी थी जो अब जाकर खत्म हो गई है। नर्सेस एसोसिएशन से मिलने पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात की। जिसके बाद नर्सेस एसोसिएशन की मांगों पर सरकार और संघ के बीच सहमति बनी।

Nurses strike end: सहमती बनने के बाद मंत्री सारंग ने हड़ताल खत्म कराई। इस दौरान एसोसिएशन की 6 मांगों पर सहमति बनी मतलब नर्सेस की 6 मांगे मान ली गई। इसके अलावा दो मांगों के प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजे जाएंगे। बाकि चार मांगों के आदेश सरकार जल्द ही जारी करेगी। मांगो पर सहमति बनने के बाद नर्सेस हड़ताल खत्म कर वापस काम पर लौट गई। बता दें पिछले 7 दिन से हड़ताल के कारण कई मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था।

ये भी पढ़ें- देवर को भाभी के बारे में पता चली ऐसी बात, फिर कमरे में शख्स ने खेला खूनी खेल, जानें पूरा माजरा

ये भी पढ़ें- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में हुई वृद्धि, अगले महीने से मिलेगा लाभ, खाते में बढ़कर आएंगे इतने रुपए

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें