Dengue Active Case in MP: भोपाल। प्रदेश में बदलते मौसम के साथ बीमारियां भी तेजी से फैल रही है। राजधानी भोपाल समेत ग्वालियर, इंदौर में डेंगू पैर पसारे हुए है। बात करें राजधानी भोपाल की तो राजधानी में डेंगू पॉजिटिविटी रेट में बढ़ेतरी हुई है। बता दें कि अब डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 775 हो गई है।
Dengue Active Case in MP: सर्वे में हर सौ में से पांच फीसदी घरों में लार्वा मिल रहा है। सोमवार को 67 सैंपल जांचे गए, इनमें से 13 की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव पाए गए। वहीं, डेंगू के साथ-साथ चिकिनगुनिया के भी मरीज बढ़ रहे हैं। बात करें ग्वालियर की तो यहां आज डेंगू के 25 नए मरीज मिले हैं।
Dengue Active Case in MP: जयारोग्य और जिला अस्पताल में 70 सैंपल की जांच हुई। 4 साल की बच्ची सहित 25 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई। पीड़तों में ग्वालियर जिले के 13 मरीज़ और अन्य जिलों के 12 मरीज़ शामिल है। जिले में अब डेंगू का बढ़कर आंकड़ा 1011 हो गया है।