भोपाल।NSUI Protest IN Bhopal : मध्य प्रदेश में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने आज 15 जुलाई को सीएम हाउस का घेराव करने का ऐलान कर दिया है। वहीं आज राजधानी भोपाल में नीट पेपर लीक, नर्सिंग कॉलेज घोटाला, अग्निवीर, छात्र संघ चुनाव को लेकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा भी शामिल होंगे। प्रदर्शन में एनएसयूआई कार्यकर्ता सेना की भेषभूषा में नजर आएंगे। सेना की भेषभूषा वाले कार्यकर्ता प्रदर्शन में सबसे आगे चलेंगे। एनएसयूआई के नेतृत्व में सीएम हाउस का घेराव की चेतावनी के बाद पुलिस और प्रशासन ने एनएसयूआई को रोकने की तैयारी कर ली है।
नर्सिंग घोटाले समेत चार मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। जिसके लिए पीसीसी से सीएम हाउस के लिए रवाना एनएसयूआई कार्यकर्ता हो चुके हैं। जिन्हें रोकने के लिए रेडक्रॉस अस्पताल के सामने पुलिस ने बेरेकेटिंग की है। इसके साथ ही चौराहे पर एनएसयूआई को रोकने भारी पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं।
NSUI Protest IN Bhopal : वहीं NSUI अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया कि चार मांगो को लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें नीट की परीक्षा कराने वाली संस्था एनटीए को बैन किया जाये, नीट की परीक्षा पुनः कराई जाए। इसके साथ ही अग्निपथ योजना को बंद किया जाए, नर्सिंग घोटाले में शामिल दोषियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर एफआईआर दर्ज कराई जाए। साथ ही वर्षों से छात्र संघ के चुनाव नहीं कराये जा रहे है, छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: NSUI कार्यकर्ताओं ने NEET पेपर लीक मुद्दे, नर्सिंग महाघोटाला, अग्निवीर योजना और अन्य मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/oaTe7v7N9U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2024
इंदौर के डीएफओ ने सरकारी बंगले में फांसी लगाकर की…
12 hours ago