shivraj cabinet baithak: भोपाल। मध्य प्रदेश में आज कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में चर्चा कर सीएम ने कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इन्हीं में से सबसे खास मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना में संशोधन को मंजूरी दे दी गई है, इसके तहत अब 6 लाख से अधिक आय होने पर भी योजना का लाभ डिग्री खत्म होने तक मिलेगा। नए प्रावधान के अनुसार, एक बार योजना में शामिल होने पर यदि माता-पिता या पालक की वार्षिक आय 6 लाख रु से अधिक हो जाती है तो भी विद्यार्थी योजना के दायरे से बाहर नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- shivraj cabinet baithak: शिवराज कैबिनेट की बैठक में दतिया को मिली बड़ी सौगात
shivraj cabinet baithak: मध्य प्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर मुहर भी लगाई गई। कैबिनेट की बैठक प्रधानमंत्रई नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर सीएम ने बैठक में जानकारी दी गई। साथ ही मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की चर्चा की गई। इसके साथ ही दतिया में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग एन्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट स्वीकृत दी गई। साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में पदों की स्वीकृति दी गई। बैठक में मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना में संशोधन किया और 6 लाख से अधिक आय होने पर भी योजना का लाभ डिग्री खत्म होने तक मिलेगा।