Gas Cylinder In Rs 450: अब मात्र 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर! सीएम ने की बड़ी घोषणा, जानें किसे मिलेगा फायदा

Gas Cylinder In Rs 450 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 36 लाख से अधिक बहनों के खातों में 219 करोड़ रूपए अंतरित

  •  
  • Publish Date - October 7, 2023 / 10:15 AM IST,
    Updated On - October 7, 2023 / 10:15 AM IST

Gas Cylinder In Rs 450: भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम उज्जवला योजना हितग्राही और गैर उज्ज्वला लाड़ली बहनों के लिए 450 रुपए में गैस रिफिल योजना की 219 करोड़ अनुदान राशि, 36 लाख से अधिक बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से अंतरित की। सीएम ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में कन्या पूजन और दीप प्रज्जलित कर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम से प्रदेश के सभी जिले वर्चुअली जुड़े।

नारी अब अबला नहीं

Gas Cylinder In Rs 450: इश दौरान सीएम ने कहा कि बहनों की जिंदगी बेहतर बनाने के मिशन में लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह योजना, लाड़ली बहना योजना इस मिशन का ही भाग हैं। पंचायत और नगरीय निकायों में महिलाएं चुनकर आए इसके लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई। शासकीय सेवाओं में महिला आरक्षण को बढ़ाकर अब 35% किया गया है। अब नारी केवल अबला नहीं है। एक करोड़ 32 लाख बहनों को लाभ मिला है।

गैस सिलेंडर की राशि की अंतरित

Gas Cylinder In Rs 450: सीएम ने कहा कि बहनों को प्रतिमाह 450 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध कराने की स्थाई व्यवस्था कर दी गई है। गैस सिलेंडर की कीमत और 450 रुपये के बीच के अंतर की राशि राज्य सरकार द्वारा भरवाई जाएगी। बहनों को गैस कंपनी को उतनी ही राशि का भुगतान करना होगा जितनी राशि का गैस सिलेंडर है। गैस कंपनी के गैस सिलेंडर की कीमत और 450 रुपये के बीच के अंतर की राशि बहनों के खाते में राज्य शासन द्वारा जारी की जाएगी। इस प्रकार बहनों को गैस सिलेंडर 450 रुपये में ही पड़ेगा। इस प्रकार अब प्रतिमाह बहनों को 450 रुपये में ही सिलेंडर प्राप्त होगा। जो बहनें योजना का लाभ लेने से छूट गईं उन्हें भी योजना में शामिल किया जाएगा।

बहनों की जिंदगी सम्मानजनक बनाना मिशन

Gas Cylinder In Rs 450: सीएम शिवराज ने कहा कि महिलाओं के कल्याण की कई योजनाएं संचालित की जा रही है। बहनों की जिंदगी सम्मानजनक बनाना जीवन का मिशन है। बहनें संगठित रहकर समस्याओं का सामना करें और आगे बढ़ती रहें इसी उद्देश्य से लाड़ली बहना सेना का गठन किया गया है। कार्यक्रम को खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने भी संबोधित किया। स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष प्रद्युमन सिंह लोधी, प्रमुख सचिव खाद्य एवं सहकारिता उमाकांत उमराव तथा अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें- Electrician Strike: नहीं माने कर्मचारी, प्रदेश में हो सकता है ब्लैक आउट, 5000 से ज्यादा शिकायते पेंडिंग

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi MP Visit: एमपी के शहडोल में राहुल गांधी भरेंगे हुंकार, 10 अक्टूबर को इस यात्रा का करेंगे समापन

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक