Students Read Books of RSS Authors: अब RSS के नेताओं की लिखी किताबें पढ़ेंगे कॉलेज के छात्र, बनाई गई लेखकों की सूची, सरकार ने दिया ये आदेश |Students Read Books of RSS Authors

Students Read Books of RSS Authors: अब RSS के नेताओं की लिखी किताबें पढ़ेंगे कॉलेज के छात्र, बनाई गई लेखकों की सूची, सरकार ने दिया ये आदेश

Students Read Books of RSS Authors: अब RSS के नेताओं की लिखी किताबें पढ़ेंगे कॉलेज के छात्र, बनाई गई लेखकों की सूची, सरकार ने दिया ये आदेश

Edited By :  
Modified Date: August 12, 2024 / 01:31 PM IST
,
Published Date: August 12, 2024 1:30 pm IST

Students Read Books of RSS Authors: भोपाल। मध्यप्रदेश में अब कॉलेज के छात्र संघ नेताओं द्वारा लिखी किताबें पढ़ेंगे। इसमें संघ के सह सरकार्यवाहक रहे सुरेश सोनी की तीन किताबें भी शामिल की गई है। इसके अलावा डॉक्टर अतुल कोठारी, दीनानाथ बत्रा, देवेन्द्र राव देशमुख सहित कई संघ नेताओं द्वारा लिखी किताबें शामिल की गई है।

Read More: Clashes in Bansal One: बंसल वन में देर रात दो क्लबों के बीच झड़प, जमकर चले लात-घूंसे, शराब की बोतल भी फेंकी 

बता दें कि सूची में कुल 88 किताबें शामिल की गई है। सरकार ने भारतीय ज्ञान परंपरा की किताबें खरीदने का आदेश दिया है। बता दें कि प्रदेश के कॉलेजों में खोले गए भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ के तहत किताबें पढ़ाई जाएंगी। इधर एमपी के कॉलेजों में अब RSS नेताओं द्वारा लिखी किताबें पढ़ाने को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: BJP Leader Romance in Car: रेस्टोरेंट की पार्किंग में कार खड़ी करके युवती के साथ रोमांस करने लगे भाजपा नेता, डांसिंग कार का वीडियो आया सामने

पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि, भारतीय ज्ञान प्रकोष्ठ को क्या बीजेपी अब अज्ञान प्रकोष्ठ बनानी चाहती है। क्या अब एमपी के कॉलेजों में नफ़रत का पाठ पढ़ाया जाएगा ? पढ़ना ही है तो वैज्ञानिको द्वारा लिखी किताबें पढ़ाते। ये पूरी तरह से गलत है। हम इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे।

Read More: MLA T Raja on Bangladesh Violence: ‘भारत के ही रहमो करम पर बना है बांग्लादेश’… हिंदुओं पर हिंसा को लेकर टी राजा का बड़ा बयान, कहा- मेरा पासपोर्ट बना तो .. 

RSS नेताओं द्वारा लिखी किताबें कॉलेजों में पढ़ाने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने कहा कि, जो भी किताबें छात्रों का ज्ञान बढ़ायें उनका बौद्धिक विकास करें वही किताबें पढ़ाई जा रही है। इसमें कोई गलत बात नहीं है। कांग्रेस का तो काम ही सिर्फ और सिर्फ विरोध करना है। वीडी शर्मा ने कहा कि, नफरत का पाठ तो कांग्रेस के राज में पढ़ाया गया है। वामपंथी विचारधारा और आक्रमणकारियों के बारे में पढ़ाया गया है। कांग्रेस को तो कुछ कहने का अधिकार ही नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers