Non-veg sandwich served to vegetarian customers

शाकाहारी ग्राहकों को वेज सैंडविच की जगह परोसी गई ये चीज, लोगों ने जताई नाराजगी, वीडियो हुआ वायरल

Non-veg sandwich served to vegetarian customers शाकाहारी ग्राहकों को परोसा गया नॉनवेज, बिना बताए नॉनवेज सेंडविच खिलाने का आरोप

Edited By :  
Modified Date: June 29, 2023 / 10:22 AM IST
,
Published Date: June 29, 2023 9:52 am IST

Non-veg sandwich served to vegetarian customers: भोपाल। राजधानी भोपाल की एक निजी होटल में शाकाहारी कस्टमर्स को नॉनवेज खाना परोसने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ ग्राहकों को बिना बताए नॉनवेज सैंडविच परोसने की शिकायत करते हुए नज़र आ रहे हैं।

Non-veg sandwich served to vegetarian customers: यह वीडियो भोपाल के रोहित नगर इलाके में स्थित रेडिसन होटल का बताया जा रहा है। हालांकि आईबीसी 24 इस वायरल वीडियो की पुष्ठि नहीं करता। लेकिन शाकाहारी ग्राहकों को मंगलवार के दिन नॉनवेज खिलाने के मामले में सोशल मीडिया में जनता की ओर से काफी नाराजगी जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- चांद पर जाने का सपना होगा साकार! लॉन्च के लिए तैयार Chandrayaan-3, इस दिन होगा प्रक्षेपण

ये भी पढ़ें- इन राशियों के जातकों का बढ़ने जा रहा प्रभाव, इन राशियों को जातकों की बदल जाएगी किस्मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers