No Water Supply
भोपाल। No Water Supply : गर्मी का मौसम आते ही लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ता है। कई बार मौसम की मार तो कई बार किसी की लापरवाही के चलते लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच लोगों के लिए एक और बुरी खबर निकलकर सामने आई है। कल यानी 13 मई से राजधानी के लगभग आधे इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। जिससे लोगों को पानी की समस्या से जूझना बड़ेगा।
No Water Supply : बता दें कि भोपाल में सोमवार, 13 मई को कोलार लाइन से पानी की सप्लाई नहीं होगी। पानी सप्लाई बाधित होने से 80 से ज्यादा इलाकों में इसका असर दिखाई देगा। इनमें राजधानी के कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। वहीं बताया गया कि बिजली कंपनी 13 मई को मेंटेनेस करेगी। इस कारण कोलार जलप्रदाय परियोजना के फिल्टर प्लांट में भी बिजली की सप्लाई नहीं होगी। इसी के चलते सोमवार को सुबह 11 से शाम 7 बजे तक पानी सप्लाई बंद रहेगी है। जिसका सीधा असर पानी सप्लाई वाले इलाकों में होगा।