Reported By: Dushyant parashar
,भोपाल। No Water Supply In Bhopal: राजधानी वासियों को एक बार फिर पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। जिसका असर कई रहवासी इलाकों में देखने को मिलेगा। पीने के पानी के अभाव में लोगों को भटका भी पड़ रहा है। बताया गया कि शहर के कोलार क्षेत्र में आज पानी की सप्लाई नहीं होगी। जिससे लोगों को पानी की समस्या से जूझना बड़ेगा।
बता दें कि भोपाल में रविवार, 30 जून को कोलार इलाके में पानी की सप्लाई नहीं होगी। पानी सप्लाई बाधित होने कई इलाकों में इसका असर दिखाई देगा। इनमें राजधानी के कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। वहीं बताया गया कि फिल्टर प्लांट में बिजली बंद रहेगी , जिस वजह से जोन-18-19 में पानी नहीं मिलेगा। सुबह 11 से शाम 6 बजे बिजली का शटडाउन लिया जाएगा, जिसमें केरवा फिल्टर प्लांट में आज 7 घंटे बिजली बंद रहेगी। जिसका सीधा असर पानी सप्लाई वाले इलाकों में होगा।
No Water Supply In Bhopal: जोन-18 एवं 19 के अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र जैसे-दामखेड़ा, सर्वधर्म कॉलोनी, अमरनाथ कॉलोनी, अंबेडकर नगर, महाबली नगर, सांईनाथ नगर, कान्हाकुंज, गुडशेफर्ड, दानिश कुंज, राजहर्ष,गणेश नगर, ओमनगर, राजवेद, सनखेड़ी, बांसखेड़ी, प्रियंका नगर, 610 क्वाटर्स ।