No Water Supply In Bhopal: राजधानीवासियों के लिए जरूरी सूचना, इन इलाकों में आज नहीं होगी पानी की सप्लाई, करना पड़ेगा दिक्कतों का सामना |

No Water Supply In Bhopal: राजधानीवासियों के लिए जरूरी सूचना, इन इलाकों में आज नहीं होगी पानी की सप्लाई, करना पड़ेगा दिक्कतों का सामना

No Water Supply In Bhopal: राजधानीवासियों के लिए जरूरी सूचना, इन इलाकों में आज नहीं होगी पानी की सप्लाई, करना पड़ेगा दिक्कतों का सामना

Edited By :   |  

Reported By: Dushyant parashar

Modified Date:  August 10, 2024 / 09:32 AM IST, Published Date : August 10, 2024/9:32 am IST

भोपाल। No Water Supply In Bhopal: राजधानी वासियों को एक बार फिर पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। जिसका असर कई रहवासी इलाकों में देखने को मिलेगा। पीने के पानी के अभाव में लोगों को भटकना भी पड़ रहा है। बताया गया कि शहर के कोलार क्षेत्र में आज पानी की सप्लाई नहीं होगी। जिससे लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा।

Read More: CM Yogi Visit Ayodhya: आज अयोध्या दौरे पर जाएंगे CM योगी आदित्यनाथ, फार्मेसी कॉलेज में भगवान राम की प्रतिमा का करेंगे अनावरण 

दरअसल, विद्युत प्रदाय की जाने वाली फीडर लाइनों में मेंटनेंस के चलते प्लाांट बंद रहेंगे। जिस वजह से आज राजधानी के कई इलाकों में पानी नहीं आएगा। बह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक फिल्टर प्लांट बंद रहेंगे। वहीं चार इमली, शिवाजी नगर, चौकसे नगर, काजी कैंप, गन्गौर वाली बावड़ी, बाल विहार, इस्लामपुरा, इतवारा, कंजरपुरा, आरिफ नगर, निशातपुरा, कैची छोला, पठान मोहल्ला, नया बसेरा, राजीव नगर, पंपापुर इलाके में जलापूर्ति प्रभावित होगी।

Read More : CG 7th pay commission Latest Update: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों की इस बार मनेगी असली राखी, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर ये है सरकार की तैयारी 

No Water Supply In Bhopal: बता दें कि, इसके पहले भी कई बार मेंटेंनेस के चलते पानी की सप्लाई बंद कर दी गई थी, जिस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। यहां तक की लोगों को पीने के पानी तक के लिए भटकना पड़ रहा था।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो