Bhopal News: 21 दिनों से लापता मादा चीता निर्वा की कोई जानकारी नहीं, मामले में आज होगी चीता स्टीरिंग कमेटी की बैठक

Bhopal News: 21 दिनों से लापता मादा चीता निर्वा की कोई जानकारी नहीं, मामले में आज होगी चीता स्टीरिंग कमेटी की बैठक No information about missing female cheetah Nirva for 21 days

  •  
  • Publish Date - August 10, 2023 / 09:25 AM IST,
    Updated On - August 10, 2023 / 09:37 AM IST

भोपाल: Missing Female Cheetah Nirva कूनो नेशनल पार्क से गायब मादा चीता निर्वा का 21 दिनों बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली है। लापता मादा चीता निर्वा को गंभीर चोट लगने की भी संभावना जताई जा रही है। बन विभाग की टीम द्वारा निर्वा को हेलीकॉप्टर से खोजने की कोशिश की जाएगी।

Read More: Ratlam News: अल्लाह को लेकर शख्स ने सोशल मीडिया पर किया विवादित पोस्ट, आक्रोशित समाज के सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर की ये मांग

बता दें कि मादा चीता निर्वा 21 जुलाई से लापता है। 21 दिनों से लापता मादा चीता निर्वा का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। संभावना जताई जा रही है कि मादा चीता कूनो की सीमा से बाहर निकल गई होंगी। मादा चीता के कॉलर आईडी से उसके गले पर गंभीर घाव की भी संभावना जताई जा रही है।

Missing Female Cheetah Nirva मामले में आज वन विभाग की टीम द्वारा दिल्ली में चीता स्टीरिंग कमेटी की बैठक की जाएगी। बैठक में हेलीकॉप्टर के द्वार मादा चीता निर्वा को खोजने का फैसला किया जा सकता है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें