राजधानी में NIA की दबिश जारी, टेरर फंडिग मामले में शामिल इस संदिग्ध की तलाश कर रही टीम

NIA raid in Bhopal latest update राजधानी में NIA की दबिश जारी, टेरर फंडिंग में शामिल संदिग्ध सलीम की तलाश जारी

  •  
  • Publish Date - August 8, 2023 / 09:34 AM IST,
    Updated On - August 8, 2023 / 09:34 AM IST

NIA raid in Bhopal latest update: भोपाल। बीते रविवार 6 अगस्त को नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने दिल्ली से जुड़े एक मामले में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगभग 10 अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। इस छापेमारी के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया। सभी से पूछताछ जारी है। NIA ने पूछताछ के लिए जहांगीराबाद इलाके से एक महिला और उसके देवर को भी हिरासत में लिया। 11 घंटे की पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया है।

NIA raid in Bhopal latest update: जिसके बाद राजधानी में NIA की दबिश अभी भी जारी है। NIA की टीम ने सोमवार को भी कार्रवाई की। NIA टेरर फंडिंग में शामिल संदिग्ध सलीम की तलाश कर रही है। HUT का सदस्य सलीम जहांगीराबाद में रहता है। जिसके बाद NIA ने सलीम के 5 दोस्तों से भी पूछताछ की है। गौरतलब है कि टीम ने दबिश में 11 लोगों को हिरासत में लिया था फिलहाल पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया है।

ये भी पढ़ें- इन राशियों के जातकों की चमकने जा रही किस्मत, शुक्र के गोचर से बन रहा गजलक्ष्मी राजयोग

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें