New Pay Commission: 8th Pay Commission | 4th Pay Commission | 8th Pay Matrix

New Pay Commission: कर्मचारियों को मिलेगा नए वेतनमान का लाभ, केंद्रीय बजट से पहले हो गया ऐलान, मंत्रीजी ने दी अहम जानकारी

New Pay Commission: कर्मचारियों को मिलेगा नए वेतनमान का लाभ, केंद्रीय बजट से पहले आई बड़ी खुशखबरी, मंत्रीजी ने दी अहम जानकारी

Edited By :  
Modified Date: July 12, 2024 / 09:06 AM IST
,
Published Date: July 12, 2024 9:06 am IST

भोपाल: New Pay Commission बेहतर सेवा कर बिजली कंपनी की अच्छी इमेज बनाएं। कंपनी की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करें। उपभोक्ताओं के फोन सभी बिजली कर्मचारी एवं अधिकारी उठाएं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह बात पॉवर इंजीनियर्स एण्ड एम्पलॉइज एसोसिएशन एवं भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कही। मंत्री तोमर ने कहा कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर जरूरी कार्रवाई करेंगे।

Read More: Nepal Landslide: भारी बारिश ने मचाई तबाही, भूस्खलन के चलते 2 बसें त्रिशूली नदी में बहीं, 60 से अधिक यात्री लापता…

New Pay Commission ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा अपने कर्मचारियों को 35 वर्ष पूर्ण होने पर चतुर्थ वेतनमान घोषित किया गया था। इसी के अनुरूप यह निर्णय लिया गया है कि इस आदेश को सभी कंपनियों में लागू किया जाए, जिससे 35 वर्ष पूर्ण कर चुके अधिकारियों/कर्मचारियों को उसका लाभ मिल सके। इसी प्रकार, कंपनी कैडर के अधिकारियों के दूसरे उच्च वेतनमान में अधीक्षण अभियंता समकक्ष की विसंगति, O3ë (ओ-3 स्टार) के रूप में थी, उसको भी समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।

Read More: Panchayat Secretary Regularisation: रक्षाबंधन से पहले सरकार ने पंचायत सचिव के लिए खोला खुशियों का पिटारा, मिली अब तक की सबसे बड़ी सौगात

ऊर्जा मंत्री तोमर ने संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत मांग-पत्र के बिन्दुओं पर पृथक-पृथक चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन मांगों पर कार्य-योजना बनाकर क्रमबद्ध निर्णय लेंगे। मंत्री तोमर ने कहा कि कैशलेस हेल्थ इन्श्योरेंस के संबंध में कर्मचारियों से चर्चा कर अतिशीघ्र निर्णय लिया जाएगा। बैठक में वेतन विसंगति, नियुक्ति, वर्षों से लंबित नाइट शिफ्ट अलाउंस आदि बेनिफिट, विद्युत अधिकारियों/कर्मचारियों की सुरक्षा और बिजली कंपनियों में चालू प्रभार वरिष्ठता के आधार पर देने के संबंध में चर्चा हुई।

Read More: Anant Radhika Wedding Live Updates: आज राधिका संग शादी के बंधन में बंधेंगे अनंत, लगेगा ग्लैमर का तड़का

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers