Reported By: Dushyant parashar
,भोपाल: New EV Policy 2024 Benefits पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लोग अब बैटरी से चलने वाली गाड़ियों की ओर अपना रूख कर रहे हैं। दूसरी ओर प्रदुषण को देखते हुए सरकार भी ईवी खरीदने वालों के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर दे रही है। ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही नई ईवी पॉलिसी लाने की तैयारी कर रही है, जिसका सीधा लाभ नई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने वालों को मिलेगा। तो चलिए जानते हैं नई ईवी खरीदने पर क्या-क्या सुविधाएं मुफ्त में मिलने वाली है।
New EV Policy 2024 Benefits मिली जानकारी के अनुसार नई ईवी पॉलिसी के तहत सरकार इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर कोई टैक्स में छूट देने वाली है। कहा जा रहा है कि सरकार बिल्कुल भी टैक्स नहीं लेगी। ऐसे वाहनों की पार्किंग भी फ्री होगी। अभी वाहन के पंजीयन पर एक प्रतिशत टैक्स लगता है। नई पालिसी के तहत शहरों में शापिंग माल और आफिस की पार्किंग में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अलग से पार्किंग आरक्षित की जाएगी, साथ ही पार्किंग स्थान पर चार्जिंग प्वाइंट भी होंगे। इन स्थानों पर चार्जिंग करने के लिए दिन में चार्ज के शुल्क में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। जबकि, रात्रि में चार्ज करने पर बिजली का 100 प्रतिशत शुल्क लिया जाएगा।
वहीं, नई पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिक आटो रिक्शा के लिए शहरों में रूट तय होंगे। नगर निगम और निकाय स्तर पर इनके रूट किलोमीटर के हिसाब से तय किए जाएंगे। नगरीय प्रशासन विभाग ने नई पालिसी का प्रस्ताव बनाकर शासन को स्वीकृति के लिए भेज दिया है। कैबिनेट की स्वीकृति के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।
लेकिन दूसरी ओर नई ईवी पॉलिसी के लागू होने से पहले ही सियासी बयानबाजी शुरु हो गई है। जहां बीजेपी इस प्रस्ताव को पर्यावरण के संरक्षण के लिए बहुत अहम करार देते हुए अच्छा कदम बता रही है, तो वहीं कांग्रेस ने सत्तापक्ष पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस का कहना है कि, इससे पहले ही कई नीति और पॉलिसी बनाई गईं थी, लेकिन, उनका लाभ आम जनता को नहीं मिला पाया। सबसे अहम यही है कि नीति बनाई जाती है तो अच्छा है। क्योंकि, बीजेपी नीतियां तो बनवा लेती है, लेकिन, उन्हें लागू नहीं करवा पाती है। इसलिए, इसको लागू करने पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है।
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
6 hours agoGwalior News : उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलने पर…
13 hours agoKatni Road Accident News : भीषण सड़क हादसे में दो…
14 hours ago